scorecardresearch
 

फिल्ममेकर बासु चटर्जी के निधन पर PM मोदी, अमिताभ बच्चन ने जताया शोक

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, बासु चटर्जी के निधन पर मेरी सांत्वनाएं और सहानुभूति. एक शांत, मृदुभाषी, सज्जन व्यक्ति. उनकी फिल्में मध्य भारत का आइना थीं.

Advertisement
X
बासु चटर्जी
बासु चटर्जी

दिग्गज फिल्ममेकर बासु चटर्जी का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. वो उम्र के 93वें पड़ाव पर थे और बढ़ती उम्र के साथ होने वाले दिक्कतों के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. छोटी सी बात और रजनीगंधा जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके बासु चटर्जी के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड जगत में शोक का माहौल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिनेमा जगत के तमाम दिग्गज फिल्ममेकरों और सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बासु के जाने का शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "श्री बासु चटर्जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनका काम बहुत शानदार और संवेदनशील रहा है. ये लोगों के दिलों को छू जाता है और साधारण व जटिल भावनाओं को जाहिर करता है, साथ ही ये लोगों के संघर्ष के बारे में भी बताता है. उनके परिवार और बेहिसाब फैन्स को मेरी सहानुभूति. ओम शांति."

Advertisement

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, "बासु चटर्जी के निधन पर मेरी सांत्वनाएं और सहानुभूति. एक शांत, मृदुभाषी, सज्जन व्यक्ति. उनकी फिल्में मध्य भारत की को परिलक्षित करती थीं. उनके साथ मैंने मंजिल में काम किया था. बहुत दुख हो रहा है. इस माहौल में उनका गाना रिमझिम गिरे सावन याद आता था.

रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी ट्वीट करके बासु चटर्जी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, "चितचोर और रजनीगंधा जैसी बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक बासु चटर्जी जी का देहान्त सिनेमा जगत की एक बहुत बड़ी क्षति है. उनको और उनके योगदान को इंडस्ट्री कभी भूल नहीं सकती. बासु दा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि."

Indian Film & TV Directors’ Association के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ट्वीट करके उनके निधन की दुखद खबर साझा की है. अशोक पंडित ने लिखा, "मुझे आप सबको ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि दिग्गज फिल्ममेकर बासु चटर्जी अब नहीं रहे. उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज में दोपहर 2 बजे किया जाएगा. उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा धक्का है. आप बहुत याद आएंगे सर."

दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने बासु चटर्जी के निधन की खबर साझा करते हुए अपने ट्वीट में 'बासु दा' लिखा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपने ट्वीट में लिखा, "हे भगवान, रेस्ट इन पीस बासु चटर्जी. शुक्रिया उन मुस्कुराहटों और उन फिल्मों के लिए जो हमें हमेशा अच्छा महसूस कराती थीं... और उस सिम्पलिसिटी के लिए भी. शुक्रिया फिल्मों में खट्टा मीठा फ्लेवर डालने के लिए. आप बहुत याद आएंगे दादा."

जब करीना कपूर ने बिपाशा को कहा काली बिल्ली, जानें क्या था पूरा मामला

एक्ट्रेसेस जिन्होंने कहा- ब्लैक लाइव्स मैटर, पर किए फेयरनेस क्रीम के एड

जिम्मी शेरगिल ने जताया शोक

Advertisement

एक्टर जिम्मी शेरगिल ने भी बासु के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, "आपकी रूह की सुकून मिले बासु दा. परिवार को मेरी सहानुभूति. ये बहुत बुरा वक्त है." इसके अलावा भी इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों ने ट्वीट या पोस्ट करके शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
Advertisement