बॉलीवुड में फिल्म फेयर अवॉर्ड्स को लेकर काफी गहमा-गहमी है. आज शाम मुंबई में एक प्रोग्राम के दौरान 2017 में बॉलीवुड की श्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. ये फिल्म फेयर का 63वां एडिशन है. 2017 में कई फिल्में रिलीज हुईं. कुछ बड़े बजट की फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े वहीं बड़े सितारों की कई फ़िल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं. ये साल छोटे बजट की फिल्मों के लिए भी याद किया जाएगा. आइये जानते हैं फिल्म फेयर की तमाम कैटेगरीज में कौन सी फ़िल्में और कलाकार अवॉर्ड की रेस में शामिल हैं...
बेस्ट फिल्म : इस साल बेस्ट फिल्म की रेस में पांच फिल्मों को नामांकित किया गया है. ये फिल्में हैं-
1- हिंदी मीडियम
2- बरेली की बर्फी
3- टॉयलेट एक प्रेम कथा
4- सीक्रेट सुपरस्टार
5- बदरीनाथ की दुल्हनिया
क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड में इन फिल्मों ने मारी बाजी
बेस्ट डायरेक्टर : इस अवॉर्ड के लिए पांच फिल्मों के निर्देशकों को नॉमिनेट किया गया है.
1- हिंदी मीडियम : साकेत चौधरी
2- बरेली की बर्फी: अश्विन अय्यर तिवारी
3- टॉयलेट एक प्रेम कथा : श्रीनारायण सिंह
4- सीक्रेट सुपरस्टार: अद्वैत चंदन
5- बदरीनाथ की दुल्हनिया: शशांक कैतन
पीकू के बाद फिर लौटेगी दीपिका-इरफान की जोड़ी, विशाल हैं निर्देशक
बेस्ट मेल आर्टिस्ट : 2017 के बेस्ट कलाकारों की सूची रोचक है. इसमें जमे जमाए अभिनेताओं के साथ युवा कलाकार भी रेस में हैं.
1- अक्षय कुमार (टॉयलेट एक प्रेम कथा)
2- आयुष्मान खुराना (शुभ मंगल सावधान)
3- इरफान खान (हिंदी मीडियम)
4- शाहरुख खान (रईस)
5- वरुण धवन (बदरीनाथ की दुल्हनिया)
6- रितिक रोशन (काबिल)
बेस्ट फीमेल आर्टिस्ट : इस कैटेगरी के लिए श्रीदेवी से जायरा वसीम तक नॉमिनेट हैं.
1- सबा कमर (हिंदी मीडियम)
2- भूमि पेडनेकर (शुभ मंगल सावधान)
3- आलिया भट्ट (बदरीनाथ की दुल्हनिया)
4- श्रीदेवी (मॉम)
5- विद्या बालन (तुम्हारी सुलु)
6- जायरा वसीम (सीक्रेट सुपरस्टार)
बेस्ट सपोर्टिंग मेल आर्टिस्ट :
1- आमिर खान (सीक्रेट सुपरस्टार)
2- दीपक डोबरियाल (हिंदी मीडियम)
3- मानव कौल (तुम्हारी सुलु)
4- नवाजुद्दीन सिद्धीकी (मॉम)
5- पंकज त्रिपाठी (न्यूटन)
6- राजकुमार राव (बरेली की बर्फी)
बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल आर्टिस्ट :
1- मेहर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)
2- रत्ना पाठक शाह (लिपिस्टिक अंडर माई बुरका)
3- सीमा पाहवा (बरेली की बर्फी)
4- सीमा पाहवा (शुभ मंगल सावधान)
5- तिलोतमा सोमे (अ डेथ इन द कुंज)
इन कैटेगरीज के अलावा कई दूसरी श्रेणियों में भी अवॉर्ड दिए जाएंगे. गीतकार, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट मेल फीमेल सिंगर जैसे अवॉर्ड इसमें शामिल हैं. इस बार बेस्ट सिंगर की सूची में अखिल सचदेव, अरिजीत सिंह, ऐश सिंह, सचिन सांघवी और आर्को पार्वो मुखर्जी हैं. वहीं फीमेल सिंगर्स में श्रेया घोसाल, मोनाली ठाकुर, रॉनकिनी गुप्ता, मेघना मिश्रा, निखिता गांधी और शाशा टिरुपाटी हैं.