दीपिका पादुकोण और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके अलावा पुणे में एक इवेंट में पहुंची ऐश्वर्या का इंडियन लुक भी चर्चाओं में आ गया है. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:
कैप्टन कूल धोनी के साथ दीपिका पादुकोण का 'धन धना धन' डांस
दीपिका पादुकोण और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पहली बार दीपिका पादुकोण जियो के आईपीएल एंथम सॉन्ग 'धन धना धन' पर चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस की टीम के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
जेल में सलमान को इनकी थी सबसे ज्यादा चिंता, जमानत मिलते ही किया कॉल
सलमान खान जोधपुर के सेंट्रल जेल में 2 रात और 3 दिन बिताकर अब अपने घर लौट आए हैं. जेल में उन्होंने आम कैदियों की ही तरह बर्ताव किया, लेकिन उन्हें एक बात की चिंता बहुत सता रही थी. आपको बता दें कि सलमान की चिंता अपनी मां को लेकर थी.
इवेंट में छाया ऐश्वर्या राय का हॉट पिंक इंडियन लुक, देखें PHOTOS

ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में पुणे एक इवेंट में पहुंची थी. इस प्रोग्राम में सबसे ज्यादा चर्चा में ऐश्वर्या का पिंक इंडियन लुक रहा. ऐश्वर्या राय को पुणे की बंट कम्युनिटी ने सम्मानित किया. उन्होंने शनिवार शाम को आयोजित हुए इस इवेंट में हॉट पिंक कलर का लहंगा पहना था. इस ड्रेस को साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया गया था.
कभी 500 रु लेकर पहुंची थी मुंबई, अब 5 लाख से भी महंगा बैग है दिशा का स्टाइल

बागी 2 की शानदार सक्सेस को एंजॉय कर रहीं दिशा पाटनी बॉलीवुड की 100 करोड़ क्लब एक्ट्रेस बन गई हैं. दिशा पिछले दिनों ना सिर्फ बागी 2 में अपनी अदायगी के लिए बल्कि अपनी स्ट्रग्ल स्टोरी के लिए भी सुर्खियों में रहीं. कभी सिर्फ 500 रुपये लेकर मुंबई पहुंची दिशा पाटनी का आज स्टाइल स्टेटमेंट ही इतना महंगा कि शायद उनकी एक चीज फॉलो करने के लिए साल की पूरी सैलरी ही खर्च हो जाए.
कपिल की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सुमोना ने कराया बोल्ड फोटोशूट
कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' से फेमस हुई एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती आजकल हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं. टीवी से ब्रेक लेकर सुमोना इस ब्रेक का अच्छे से इस्तेमाल कर रही हैं. सुमोना ने हाल में एक बोल्ड फोटोशूट कराया है. जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है.
जब सलमान की मां ने कहा-'मुझे कभी सलमान से जेल में मत मिलाना'
काला हिरण मामले में जमानत मिलने के बाद सलमान खान के चाहने वालों ने इस फैसले को एक त्यौहार की तरह सेलिब्रेट किया. सलमान जब फैन्स का शुक्रिया करने अपने घर की बालकनी में आए तो उनके माता-पिता भी उनके साथ दिखे. सलमा खान का हाथ जोड़कर उनके बेटे के सपोर्ट के लिए फैन्स को शुक्रिया अदा करना बेहद इमोशनल पल रहा.
बंद होगा कपिल शर्मा का नया शो? चैनल ने बुलाई मीटिंग
कपिल शर्मा का नाम इन दिनों कॉमेडी के साथ कई विवादों से भी घिर गया है. हाल में शुरू हुए नए शो द फैमिली टाइम विद कपिल की शुरुआत काफी धीमी रही. इसे देखने के बाद दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था. लेकिन सबसे बड़ी बात कि इस शो के तीन एपिसोड ऑनएयर होने के बाद चौथा एपिसोड शनिवार रात टेलीकास्ट नहीं हुआ.
सलमान खान के केस में हो गया दृश्यम जैसा मामला, फंस गया गवाह
20 साल तक चले काले हिरण मामले में सलमान खान को दोषी पाया गया. जज ने करीब 200 पेज का फैसला लिखा. इस मामले में एक गवाह की गवाही फिल्म दृश्यम के 2 अक्टूबर जैसी साबित हो गई.