पैडमैन देखने के बाद अक्षय कुमार के बेटे आरव ने पिता से कहे ये तीन शब्द. वहीं नेशनल क्रश बनी प्रिया प्रकाश वारियर का क्रश है ये इंडियन क्रिकेटर. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:
Aiyaary leaked: महाराष्ट्र बस में अय्यारी का पायरेटिड वर्जन हुआ प्ले
सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की हालिया रिलीज फिल्म अय्यारी की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. पहले रिलीज आगे बढ़ने को लेकर अय्यारी के मेकर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा और अब इस फिल्म के लीक होने की खबरें आ रही हैं.
PADMAN देखने के बाद बेटे आरव ने अक्षय कुमार से कहे ये तीन शब्द...
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्तों में 68.12 करोड़ कमाए हैं. क्रिटिक्स ने पैडमैन को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. हर कोई अक्षय की एक्टिंग की तारीफ के पुल बांध रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म देखने के बाद उनके बेटे आरव ने क्या रिएक्शन दिया.
टीवी एक्टर की पत्नी के सामने कर रहा था अश्लील हरकत, केस दर्ज
साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुके टीवी के मशहूर एक्टर सुमित राघवन की पत्नी के सामने एक शख्स द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. एक्टर की पत्नी ने इसके खिलाफ मुंबई पुलिस स्टेशन में एक BMW कार के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
विराट कोहली नहीं, इस क्रिकेटर की दीवानी हैं वायरल गर्ल
यूं तो वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर को लेकर अब तक लोगों की दीवानगी की ही चर्चा हो रही है. प्रिया प्रकाश को नेशनल क्रश तक कहा जा रहा है लेकिन प्रिया किस की दीवानी हैं ये बात आप जानते हैं? आइए जानें इस नेशनल क्रश प्रिया प्रकाश का क्रश आखिरकार कौन है?
सुपरहिट हुई पद्मावत, पैडमैन-अय्यारी का बुरा प्रदर्शन जारी
फरवरी का महीना बॉलीवुड के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है. 9 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और 16 फरवरी को आई नीरज पांडेय की 'अय्यारी' बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल साबित हो रही है.
डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं, देसी है सिमर की शादी का अंदाज, Photos
टीवी की लाडली बहू सिमर अब असल जिंदगी में बहू बनने वाली हैं. 'ससुराल सिमर का' सीरियल से घर-घर में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से शादी करने जा रही हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग का स्यापा छोड़ स्टार कपल ने ज्यादा तामझाम ना कर फंक्शन को देसी रखने का फैसला किया है. इसलिए ये दोनों मुंबई के शोरशराबे से दूर अपने होमटाउन पहुंचे हैं. जहां हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से दोनों की शादी होगी. 26 फरवरी को इनकी शादी होने की खबरें हैं.