scorecardresearch
 

Film Wrap: इमरान को जावेद अख्तर का करारा जवाब, इंग्लैंड से लौटे सैफ-करीना

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, न्यूज, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
जावेद अख्तर
जावेद अख्तर

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, न्यूज, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के ट्वीट पर जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार अपने ट्वीट्स के सहारे मोदी सरकार के इस फैसले को बेहद गलत बता रहे हैं. उन्होंने 18 अगस्त को सिलेसिलेवार रूप से कई ट्वीट्स किए थे जिनमें उन्होंने साफ किया था कि हिंदुत्व विचारधारा के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले के चलते लाखों कश्मीरियों के हालात मुश्किल हो चुके हैं. उनके ट्वीट्स पर मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने करारा जवाब दिया है.

अर्चना पूरन ने पहली बार बताया- कैसे सिद्धू के जाने पर मिला कपिल का शो?

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू के जाने के बाद अर्चना पूरन सिंह ने जज की कुर्सी संभाल रखी है. अर्चना पूरन सिंह को लेकर शो में अक्सर कप‍िल शर्मा और कृष्णा अभ‍िषेक ये मजाक भी उड़ाते हैं कि उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू की जगह को जबरदस्ती हथिया लिया है. इन सबके बारे में अर्चना ने एक इंटरव्यू में बातचीत की.

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेशन, सेट पर जमकर हुई मस्ती

17 अगस्त को कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का जन्मदिन था. इन दिनों वे अपने बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ के साथ नच बलिए 9 में नजर आ रही हैं. शो पर श्रद्धा का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था. अब श्रद्धा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जहां कुंडली भाग्य के सेट पर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है.

इंग्लैंड से लौटे सैफ-करीना, एयरपोर्ट पर पापा के कंधों पर बैठे दिखे तैमूर

करीना कपूर खान और सैफ अली खान बीते लंबे समय से इंग्लैंड में रहकर अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान करीना और सैफ के बेटे तैमूर भी उनके साथ वहां मौजूद थे. हाल ही में सैफ अली खान ने परिवार संग इंग्लैंड में अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. अब लंबा समय इंग्लैंड में गुजारने के बाद करीना और सैफ अपने लाडले बेटे तैमूर संग मुंबई वापस लौट चुके हैं.

Advertisement

दबंग 3 के सेट पर यूं हुआ बच्चों का स्वागत, सलमान खान ने साथ में किया डांस

सलमान खान इन दिनों अपने हिट प्रोजेक्ट दबंग की शूटिंग कर रहे हैं. दबंग 3 की शूटिंग के लिए सलमान खान पूरी टीम के साथ इन दिनों जयपुर में हैं. शूटिंग सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. एक तस्वीर में सलमान खान बच्चों संग डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement