फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
धर्म पर बोले शाहरुख- मैं मुसलमान, पत्नी हिंदू और मेरे बच्चे हिंदुस्तानी
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों के धर्म के बारे में खुलकर बात की. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान ने कहा, 'मेरी पत्नी हिंदू है और मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं. कई बार स्कूल में एक फॉर्म भरना पड़ता है, जिसमें धर्म मेंशन करना होता है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर बीच साफ करने पहुंचीं दीया और मृणाल, शेयर किया पोस्ट
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आम देशवासियों से लेकर खास नागरिकों में भी खुशी देखने को मिली. इस मौके पर कुछ बॉलीवुड सितारों ने पर्यावरण और अपने शहर को साफ रखने की कोशिशों के तहत मुंबई बीच क्लीन-अप ड्राइव में भी हिस्सा लिया. फिल्म प्रोड्यूसर प्रज्ञा कपूर ने मुंबई के महीम बीच को साफ करने के लिए इस क्लीन अप ड्राइव को शुरु किया. इस दौरान दीया मिर्जा, मृणाल ठाकुर, करण वाही और मनीष पॉल जैसे कई सितारे नजर आए.
हाथ में तिरंगा-ट्रेडिशनल आउटफिट, गणतंत्र दिवस पर सारा का देश को सलाम
आज 26 जनवरी के दिन देश 71वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहा है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स अपने-अपने अंदाज में रिपब्लिक डे की बधाइयां भी दे रहे हैं. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान गणतंत्र के रंग में रंगी नजर आईं. सारा ने गणतंत्र दिवस के खास दिन तिरंगे के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में सारा हाथ में तिरंगा झंडा लिए और सैल्यूट करती नजर आ रही हैं.
सामने आया एकता के बेटे का फर्स्ट लुक, बर्थडे पार्टी में पहुंचे स्टार किड्स
बॉलीवुड प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एकता कपूर के बेटा रवि कपूर एक साल के हो गए हैं. एकता ने इस खास मौके को बिल्कुल अलग तरीके से सेलिब्रेट किया है. एकता ने रवि के बर्थडे पर अंधेरी के एक क्लब में पार्टी ऑर्गेनाइज की. बर्थडे पार्टी में रवि को एकता कपूर अपनी गोद में लेकर पहुंचीं. इस दौरान रवि थोड़ा परेशान लग रहे थे, लेकिन अपनी मौम की गोद में आने के बाद बिल्कुल शांत हो गए.
अमिताभ से लेकर शाहरुख तक सेलेब्स ने फैंस को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
देशभर में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस स्पेशल मैके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, स्वरा भासकर, वरुण धवन, सारा अली खान से लेकर शिल्पा शेट्टी ने अपने-अपने अंदाज में सभी को विश किया है. किसी ने फोटो शेयर की है तो किसी ने वीडियो के जरिए गणतंत्र दिवस की बधाई दी.