scorecardresearch
 

Film Wrap: बैन से खुश टिकटॉक स्टार जन्नत जुबैर, आमिर का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. भारत सरकार ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 और चीनी एप्लिकेशन्स को भारत में बैन करने का ऐलान कर दिया है. लाखों फॉलोअर्स वाले टिकटॉकर्स को इससे जोर का झटका लगा है. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने स्टाफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. एक्टर ने ट्विटर एक लेटर शेयर किया है.

Advertisement
X
जन्नत जुबैर रहमानी
जन्नत जुबैर रहमानी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. भारत सरकार ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 और चीनी एप्लिकेशन्स को भारत में बैन करने का ऐलान कर दिया है. लाखों फॉलोअर्स वाले टिकटॉकर्स को इससे जोर का झटका लगा है. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने स्टाफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. एक्टर ने ट्विटर एक लेटर शेयर किया है.

बैन से खुश टिकटॉक स्टार जन्नत जुबैर, विशाल पांडे को लगा झटका

भारत सरकार ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 और चीनी एप्लिकेशन्स को भारत में बैन करने का ऐलान कर दिया है. लाखों फॉलोअर्स वाले टिकटॉकर्स को इससे जोर का झटका लगा है. कई एक्टर्स भी हैं जो टिकटॉक पर वीडियोज बनाते हैं. ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस हैं जन्नत जुबैर रहमानी जो कि टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं.

Advertisement

आमिर का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, परिवार का टेस्ट नेगेटिव, मां के लिए मांगी दुआ

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने स्टाफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. एक्टर ने ट्विटर एक लेटर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनके घर के दूसरे लोगों का भी कोरोना टेस्ट हुआ जो कि नेगेटिव निकला है. आमिर ने लिखा- मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें तुरंत क्वारनटीन कर दिया गया है.

सरकार के फैसले से निराश टिकटॉक स्टार, 20 हजार वीडियो कर चुके थे अपलोड

मोदी सरकार ने टिकटॉक समेत चीन की 59 एप्स को देश में बैन कर दिया है. टिकटॉक भारत में बेहद लोकप्रिय एप के तौर पर जानी जाती हैं और इस प्लेटफॉर्म पर कई लोग जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं जीपी मुत्थु. जीपी पेशे से कारपेंटर हैं और भारत में टिकटॉप के सबसे चर्चित चेहरों में शुमार हैं. तमिलनाडु के रहने वाले जीपी के टिकटॉक पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और वे इस एप के बैन होने से काफी निराश हैं.

दिव्या खोसला का ट्रोल्स को जवाब- गुस्सा थूक दो, वरना नाक फूल जाएगी

म्यूजिक इंडस्ट्री में किए जाने वाले भेदभाव और धांधली को लेकर सोनू निगम और दिव्या खोसला कुमार की बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस क्रम में कभी दिव्या खोसला एक वीडियो अपलोड कर देती हैं और कभी सोनू निगम जवाबी हमला कर देते हैं. हालांकि ये बात साफ है कि इसमें दिव्या खोसला ही सबसे ज्यादा ट्रोल हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट करके अपने हेटर्स को जवाब दिया.

Advertisement

बिग बॉस 14 पर कोरोना की आंच, इस साल देर से शुरू होगा सलमान का शो!

कोरोना वायरस की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पूरा शेड्यूल गड़बड़ा गया है. फिल्मों की रिलीज डेट से लेकर शो की लॉन्चिंग तक आगे खिसकी है. अब खबर है कि देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 14 इस साल देरी से दस्तक दे सकता है. मालूम हो, सलमान खान के इस शो का फैंस को पूरे साल इंतजार रहता है. लेकिन कोरोना काल में जैसे कि सब कुछ बदल गया है.

Advertisement
Advertisement