फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को टीवी, डिजिटल, बॉलीवुड और हॉलीवुड कि दुनिया में क्या रहीं बड़ी खबरें. साथ में जानिए कान्स 2019 से क्या हैं बड़ी खबरें.
कान्स 2019: लुक पर हिना खान हुईं ट्रोल, सलमान खान ने यूं किया रिएक्ट
कान्स 2019 में टीवी की सुपरस्टार हिना खान ने भी अपना डेब्यू किया. इस मौके पर उनका लुक काफी चर्चा बटोर रहा है. जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने रेड कारपेट पर वॉक किया उससे उनके प्रशंसक काफी खुश हैं. हालांकि हिना खान के लुक पर कॉन्ट्रोवर्सी भी खड़ी हो गई है. हिना के लुक पर एक मैग्जीन एडिटर ने कमेंट किया था जिसपर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने रिएक्ट किया है.
अर्जुन की इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड: गीता के सीन पर आपत्ति, CBFC ने लगाए कट
अर्जुन कपूर फिलहाल अपनी फिल्म इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड की वजह से चर्चा में है. यह फिल्म 24 मई को रिलीज हो रही है. लेकिन इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है और इसे हटाने को कहा है. फिल्म के निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि सेंसर बोर्ड ने इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड में श्रीमद् भगवत गीता और कुरआन ए शरीफ वाले सीन को हटाकर इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है.
कान्स: प्रियंका के इस लुक का क्या है लेडी डायना से कनेक्शन? PHOTOS
प्रियंका चोपड़ा ने गुरुवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्टनिंग डेब्यू किया. फ्रेंच रिवेरा में रेड कारपेट पर चलने से पहले प्रियंका चोपड़ा व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं. उनका ये लुक लेडी डायना से इंस्पायर था. व्हाइट आउटफिट को सामने लाने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने आईकॉनिक पर्सनैलिटी लेडी डायना की तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी. प्रियंका की व्हाइट ड्रेस काफी हद तक लेडी डायना के आउटफिट से मैच करती है.
कान्स में दूसरे दिन दीपिका, इन 4 अलग-अलग लुक्स में दिखा खास अंदाज
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई अदाकाराओं का जलवा देखने को मिल रहा है. प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत ने अपने कान्स लुक को शेयर किया है. फिलहाल इस फेस्टिवल में सबसे ज्यादा चर्चा दीपिका पादुकोण बटोर रही हैं.
हिना खान के बाद इस TV एक्ट्रेस का कान्स में डेब्यू, एआर रहमान से मिलीं
बुधवार को टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने कान्स के रेड कारपेट पर डेब्यू किया. हिना खान के कान्स लुक ने टीवी सेलेब्स और फैंस को इंप्रेस किया है. हिना खान के अलावा कान्स में एक और टीवी सेलेब्रिटी की एंट्री हुई है. ये सेलेब कोई और नहीं स्टार कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह हैं.