scorecardresearch
 

Film Wrap: बिग बॉस पर बैन का खतरा, मिलिंद सोमन ने बर्फीले पानी में लगाई दौड़

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस पर बैन का खतरा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट   

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 को लेकर बवाल बढ़ गया है. इस शो को बैन करने की जोरदार मांग हो रही है. करणी सेना भी बिग बॉस 13 को तुरंत बंद करने की मांग कर रही है. करणी सेना का कहना है कि ये शो कल्चर के खिलाफ है. इस बीच अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती से बिग बॉस के आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर डिटेल्स मांगी है.

मिलिंद सोमन का कारनामा देख उड़ जाएंगे होश, बर्फीले पानी के अंदर लगाई दौड़  

बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं. वह फिटनेस को लेकर यूथ को अवेयर करते भी नजर आते रहते हैं. 53 साल के मिलिंद सोमन खुद को फिट रखने के लिए खूब मेहनत करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर हर कोई चौंक रहा है. तस्वीर में वे अपनी पीठ पर 12 किलो का वजन रखकर 2 डिग्री सेल्यसियस ठंडे पानी चलते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

#MeToo पर सवाल पूछे जाने पर भड़कीं दीपिका, कहा- क्रिकेटर्स से क्यों नहीं पूछते?  

साल 2018 में भारत में शुरू हुई #MeToo मूवमेंट ने देशभर को हिलाकर रख दिया था. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सीनियर एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देशभर की कई महिलाओं ने अपने साथ होने दुष्कर्म के बारे में बताया और लोगों को एक्सपोज किया. इस मूवमेंट के चलते बॉलीवुड के नामी एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के नाम सामने आए थे. साजिद खान, अलोक नाथ, कैलाश खेर, अनु मलिक सहित कई सेलेब्स के नाम शामिल थे.

हिना को रिप्लेस कर आमना शरीफ बनीं कोमोलिका, सामने आया एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक

कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका की जगह टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ की एंट्री हो गई है. अब सेट से कोमोलिका के गेटअप में आमना का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. फोटो में आमना बहुत हद तक हिना खान के लुक में नजर आ रही हैं. रॉयल ब्लू ऑफ-शोल्डर टॉप और स्कर्ट, नोज रिंग और हेवी ज्वैलरी पहने आमना का यह लुक शानदार है.

मजेदार है आयुष्मान की फिल्म बाला का ट्रेलर, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट  

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दिनेश विजान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 7 नबंवर को रिलीज होगी. अमर कौशिक ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. आयुष्मान खुराना एक बार फिर नए अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म बाला से आयुष्मान फिर से लोगों के चेहरे पर हंसी लाने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement