करोड़ों की प्रॉपर्टी का क्या करेंगे अमिताभ बच्चन? बिग-बी ने KBC में बताया
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों में एक्टिंग के अलावा अपनी सादगी और शोहरत के लिए भी चर्चाओं में रहते हैं. अमिताभ करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. अब कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया है कि वो अपनी प्रॉपर्टी का क्या करेंगे.
दुबई वेकेशन में बेटी को होमवर्क करा रहीं सनी लियोनी, चर्चा में फोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं. वे काम से वक्त निकाल कर अपने बच्चों की देखरेख में समय बिताती हैं. उनकी छोटी से छोटी चीज में शरीक होती हैं और हेल्प करती हैं. हाल ही में इसका खूबसूरत उदाहरण देखने को मिल रहा है. सनी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे बेटी निशा का होमवर्क करने में हेल्प करती नजर आ रही हैं.
सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड को बताया 'हमसफर', शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के रिश्तों में दूरियों को लेकर बीच में कई तरह की खबरें आईं. लेकिन दोनों का प्रिजेंट रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल नहीं, एक दूसरे के मिंगल ही है. सुष्मिता ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने रोहमन को जन्माष्टमी की बधाइयां दी हैं और उनके साथ कुछ सेल्फी तस्वीरें शेयर की हैं.
बुक लॉन्च में पहुंचीं जाह्नवी कपूर, उल्टी किताब पकड़ने पर हुईं ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में कॉलिंग सहमत नाम की बुक के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं. इस दौरान जाह्नवी का ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिला. बुक लॉन्च की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं जाह्नवी कपूर को एक तस्वीर की वजह से ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. लोग जाह्नवी की गलती पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
मालदीव में क्वालिटी टाइम बिता रहे एरिका-पार्थ, देखें खूबसूरत Photos
कसौटी जिंदगी की फेम एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान इन दिनों मालदीव जैसी शानदार लोकेशन में छुट्टियां मना रहे हैं. यूं तो दोनों के अफेयर के किस्से टीवी इंडस्ट्री में चर्चा में रहते हैं लेकिन अभी तक दोनों ने इसे सार्वजनिक नहीं किया है. फिलहाल दोनों ने इंस्टाग्राम पर मालदीव की फोटोज शेयर कर अपनी मस्ती साझा की है. मालदीव वेकेशन से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.