अर्जुन रामपाल, जैकलिन फर्नांडिस और रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉय' सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.
फिल्म ने महज 3.30 करोड़ रुपये कमाए. मगर वीकएंड पर फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. सब मिलाकर फिल्म चार रोज में 32 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से बहुत खराब रिएक्शन मिली है. माना जा रहा है कि रणबीर के फेर में फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल गई. मगर वीकडेज में इसका कलेक्शन लगातार गिरेगा. ऐसे में फिल्म 40-42 करोड़ के इर्द गिर्द ठहर सकती है. पढ़ें फिल्म 'रॉय' का रिव्यू