फंस गए रे ओबामा
निर्देशकः सुभाष कपूर
कलाकारः रजत कपूर, संजय मिश्र, मनु ऋषि, नेहा धूपिया
उबले-बासी आलू-से चेहरे वाला खजियल गैंगस्टर, मुश्किलों में शातिर बना एनआरआइ, बादी बवासीर का मारा पशुपालन मंत्री, एक अदद जनाना गब्बर और इन सबकी मदद करता मेरठ साइड का 'अमेरिकी' युवक.
कमाल के किरदार और कॉमिक कहानी लेकर आए हैं सुभाष कपूर. मंदी में पैसा जुगाड़ने अमेरिका से यूपी पहुंचा ओम (रजत) अगवा होते और बिकते हुए मंत्री के गिरोह के हत्थे चढ़ता और फिर तिकड़म से निकल भागता है.
इतने-से किस्से को इस दौर के अव्वल चरित्र अभिनेताओं ने एक न भूलने वाला अनुभव बना दिया है. हर तबके पर मंदी की मार को सतह पर लाते चरित्र. एक अच्छे-खासे सामाजिक-सांस्कृतिक अध्ययन की तरह है यह फिल्म.