अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन तीसरे दिन फिल्म ने अपेक्षा के अनुरूप बिजनेस नहीं किया. रविवार को लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण की वोटिंग थी. शाम को तमाम टीवी न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाए. इस वजह से माना जा रहा है कि रविवार के दिन फिल्म की कमाई पर असर पड़ा. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रविवार के दिन दे दे प्यार दे ने सिर्फ 14.74 करोड़ की कमाई की.
अजय की कॉमेडी ड्रामा शुक्रवार को रिलीज हुई थी. बॉक्स पहले दिन फिल्म की कमाई 10.41 करोड़ रुपये रही. दूसरे दिन यानी शनिवार को 13.39 करोड़ की कमाई हुई. तीसरे दिन पहले वोटिंग और बाद में एग्जिट पोल्स की वजह से फिल्म छुट्टी का फायदा उठाने में नाकाम साबित हुई. रविवार को फिल्म ने महज 14.74 करोड़ रुपये कमाए.
#DeDePyaarDe witnesses day-wise growth... Biz was affected on Day 3 due to polling in some parts... Mumbai and Delhi-NCR plexes lead... Weekdays crucial... Fri 10.41 cr [incl Thu previews], Sat 13.39 cr, Sun 14.74 cr. Total: ₹ 38.54 cr. India biz. #DDPD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2019
कुल मिलाकर देखें तो दे दे प्यार दे ने वीकेंड के दौरान भारतीय बाजार में कुल 38.54 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. धीमी शुरुआत के बावजूद फिल्म दो दिनों में फिल्म का बिजनेस अच्छा कहा जा सकता है.
दे दे प्यार दे में अजय देवगन को अपने से आधी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. यहीं से शुरू होती है कहानी जब वह अपनी पत्नी, बच्चे और प्रेमिका के बीच उलझ जाते हैं. फिल्म का निर्देशन आकिव अली ने किया है.
#OneWordReview...#DeDePyaarDe: WINNER!
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Entertains big time... Smart writing, plenty of laugh aloud moments, strong emotions, top notch acts [Ajay, Tabu, Rakul Preet]... Director Akiv Ali gives a refreshing twist to relationships. Watch it! #DDPD #DDPDReview pic.twitter.com/lSzSsCcbay
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 16, 2019
दे दे प्यार दे को पूरी तरह से एंटरटेनमेंट पैकेज बताया जा रहा है. तमाम क्रिटिक्स ने भी फिल्म को मनोरंजक करार दिया. देखना होगा कि अजय की कॉमेडी ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर कितना सफर तय करती है.