कामुक लेखन का नया पैमाना बनाने वाली चर्चित किताब सीरीज फिफ्टी शेड्स पर बनी पहली फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ का नया ट्रेलर सुर्खियों में हैं. इसे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह के दौरान रिलीज किया गया.
यह सीरीज कहानी है साहित्य की स्टूडेंट एनेश्टीसिया स्टील और युवा अरबपति क्रिश्चियन ग्रे की. स्टील ग्रे का इंटरव्यू करने जाती है. फिर दोनों में प्यार हो जाता है. मगर ग्रे की जिंदगी के कई काले अध्याय अतीत में दफन हैं. स्टील के सामने सब एक एक कर खुलने लगते हैं. इस किताब में विकृत सेक्स के चार पर्याय बोन्डेज, डोमिनेंस, सैडिज्म और मैचोइज्म दिखाए गए हैं. इन चारों का संक्षिप्त रूप बीडीएसएम कहलाता है. ग्रे इनका अभ्यस्त है और स्टील के लिए यह बिल्कुल नई दुनिया है. जहां कभी आनंद का अतिरेक है तो कभी तकलीफ और खौफ.
फिल्म में क्रिश्चियन ग्रे का रोल किया है जैमी डोरमैन ने. डकोटा जॉनसन एनेश्टीसिया स्टील बनी हैं. फिल्म के डायरेक्टर हैं सैम टेलर जॉनसन. यह फिल्म वेलंटाइंस डे के दिन यानी 14 फरवरी 2015 को रिलीज हो रही है.
किताब की बात करें तो इसकी लेखिका हैं ई एल जेम्स. 2011 से 2012 के बीच इस सीरीज की तीन किताबें आईं. फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे, फिफ्टी शेड्स डार्कर, फिफ्टी शेड्स फ्रीड. इन तीनों किताबों का दर्जनों भाषाओं में अनुवाद हो चुका है और करोड़ों प्रतियां बिक चुकी हैं. किताब सेक्स के विस्तृत, नए वर्णन के चलते चर्चाओं में आई. इसे सेक्स क्रांति और सेक्स मुक्ति से जोड़ा गया.
अब इस पर फिल्म आ रही है. जिसको लेकर लोगों में बेहद उत्सुकता है.
फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे का नया ट्रेलर
फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे का पहला ट्रेलर