scorecardresearch
 

टीवी सीरियल 'आजा सजना..' में फवाद का कॉमेडी अवतार

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भारत में 'जिंदगी गुलजार है', 'हमसफर' और 'वक्त ने किया क्या हसीन सितम' जैसे टीवी सीरियल और फिल्म 'खूबसूरत' से एक खास जगह बनाई है.

Advertisement
X
Fawad Khan
Fawad Khan

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भारत में 'जिंदगी गुलजार है', 'हमसफर' और 'वक्त ने किया क्या हसीन सितम' जैसे टीवी सीरियल और फिल्म 'खूबसूरत' से एक खास जगह बनाई है.

वह अब पाकिस्तानी धारावाहिक 'आजा सजना मिलिए जुलिए' में कॉमेडी अवतार में नजर आएंगे. यह टीवी सीरियल नजीर अहमद देहलवी द्वारा लिखे गए उर्दू उपन्यास 'मिराट-उल-उरूस' पर बेस्ड है. भारत में यह 'जिंदगी' चैनल पर प्रसारित होगा.

इससे पहले पाकिस्तान में प्रसारित हो चुके 'आजा सजना मिलिए जुलिए' में 33 साल के फवाद दिशाहीन आलसी युवक असगर की भूमिका निभा चुके हैं.

असगर एक चतुर लेकिन आलसी युवक है, जो शॉटकर्ट के जरिए पैसा कमाना चाहता है. उसके माता-पिता और नाते-रिश्तेदार उसे निखट्टू मानते हैं. उसका पसंदीदा काम लड़कियों के आगे-पीछे चक्कर काटना है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement