scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के बारे में नहीं बात करते हैं फरहान अख्तर, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

इन दिनों फरहान अख्तर अपनी नई फिल्म द स्काय इज पिंक को लेकर चर्चा में हैं. इसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा उनके अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा फरहान आज कल अपनी लव लाइफ के मामले में भी सुर्खियों में हैं.

Advertisement
X
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (फोटो: इंस्टाग्राम)
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (फोटो: इंस्टाग्राम)

इन दिनों फरहान अख्तर अपनी नई फिल्म द स्काय इज पिंक को लेकर चर्चा में हैं.  इसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा उनके अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा फरहान आज कल अपनी लव लाइफ के मामले में भी सुर्खियों में हैं. फरहान काफी समय से शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं लेकिन वह कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर बात नहीं करते हैं.

हाल में जब फरहान से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने घुमावदार जवाब दिया.  मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे शिबानी दांडेकर को लेकर सवाल किया गया तो वह जवाब देने के मूड में नजर नहीं आए. उन्होंने बहुत कम और घुमावदार जवाब दिया. फरहान ने कहा, ''आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं कि कैसे मेरी लाइफ बदल गई है. जिंदगी उसी तरीके से आगे बढ़ती है जिस तरह से उसका आगे बढ़ना तय है. और मैं वही चीजें शेयर करता हूं जिसे बताने में सहज होता हूं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Hammer time. 🥊 #ToofanInTheMaking #boxerlife #drillsforskills #fitnessgoals #punchthroughthebarrier 🥊 @drewnealpt 🏋🏽‍♀️ @samir_jaura

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

View this post on Instagram

Some days are dressier than others. @shibanidandekar Styled by @govindamehta 😊👍🏽 #ICHawards #London #cricket #heroes #viratkohlifoundation #cornerstone #RPSG

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

कौन थीं फरहान की पिछली पत्नी?

बताते चलें कि फरहान अख्तर पहली पत्नी अधुना से तलाक लेने के बाद शिबानी के साथ रिलेशन में आए हैं. फरहान और अधुना की शादी 15 साल तक चली थी. इसके बाद साल 2018 में फरहान और शिबानी के रिलेशन की खबरें सामने आने लगीं. मीडिया में कपल के शादी करने की भी खबरें आती रहती हैं, लेकिन दोनों ने ऐसी खबरों को महज अफवाह बताया. हालांकि शादी का तो पता नहीं लेकिन दोनों साथ में टाइम स्पेंड करना बहुत पसंद करते हैं.

द स्काई इज पिंक की कहानी?

'द स्काई इज पिंक' की बात करें तो ये फिल्म मोटिवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी के माता-पिता अदिति और निरेन पर आधारित है. इस फिल्म में जायरा वसीम दोनों की बेटी के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा काफी समय बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस ने किया है.

Advertisement
Advertisement