scorecardresearch
 

शिरिष को बर्थ डे विश कर फराह ने कहा- 'पति औसत हो लेकिन पिता बेहतरीन'

डायरेक्टर फराह खान ने अपने फिल्ममेकर पति शिरिष कुंदर के लिए स्वीट बर्थडे मैसेज शेयर किया है. उन्होंने डेढ़ दशक पहले की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और कहा कि वे हसबेंड भले औसत हो लेकिन एक शानदार पिता हैं.

Advertisement
X
फराह खान और शिरिष कुंदर सोर्स इंस्टाग्राम
फराह खान और शिरिष कुंदर सोर्स इंस्टाग्राम

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान कुंदर ने अपने फिल्ममेकर पति शिरिष कुंदर के लिए स्वीट बर्थडे मैसेज शेयर किया है. उन्होंने डेढ़ दशक पहले की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और कहा कि वे हसबेंड भले औसत हो लेकिन एक शानदार पिता हैं. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, जहां दुनिया पूरी तरह से हिल चुकी है और लगता है कि जिंदगी ऑफ ट्रैक हो चुकी है. तब भी मैं कहना चाहती हूं कि सब कुछ ठीक है क्योंकि मैं तुम्हारा सपोर्ट करती हूं. हैप्पी बर्थ डे शिरिष. मैं एक बार फिर कहना चाहती हूं कि तुम हसबेंड तो ओके हो लेकिन एक बेहतरीन पिता हो. गौरतलब है कि शिरिष 47 साल के हो गए हैं.

फराह के साथ ही कई सितारों ने भी शिरिष को बर्थ डे विश किया. ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित और सोनू सूद जैसे सितारों ने भी शिरिष को विश किया. बता दें कि शिरिष और फराह खान ने साल 2004 में शादी रचाई थी. फराह ने 2008 में दीवा, अन्या और जार को जन्म दिया था. गौरतलब है कि फराह खान की बेटी अन्या पेंसिल स्केच बना रही हैं और उनका ऑक्शन कर उन जानवरों के लिए खाने का इंतजाम कर रही हैं जिन्हें कोरोना महामारी के चलते खाना नसीब नहीं हो पा रहा है. अभिषेक बच्चन ने हाल ही में 1 लाख रुपए में उनका एक स्केच खरीदा था और अन्या के प्रयास की सराहना भी की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Even whn the world is upside down n things look like they r off track.. remember it’s all good.. coz i got ur back! Happy birthday @shirishkunder .. I repeat.. an ok husband but a great father😄 ( Melbourne throwback @mitulange 15 yrs ago)

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

सत्ते पे सत्ता का रीमेक बना सकती हैं फराह खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो फराह खान एक बॉलीवुड म्यूजिकल फिल्म के निर्देशन की तैयारी में हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करेंगे. माना जा रहा है कि ये फिल्म अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सत्ते पे सत्ता का ऑफिशियल रीमेक है. पीटीआई के साथ बातचीत में फराह ने कहा था कि ये बिल्कुल मेरे टाइप की मसाला फिल्म होगी. मुझे लगता है कि सिर्फ मैं और रोहित ही बचे हैं जो अब बड़े स्केल की मसालेदार एंटरटेनिंग फिल्में बनाते हैं.

Advertisement
Advertisement