बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्वामी स्टेडियम में रविवार की शाम जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान दिल थाम कर बैठे थे. कुछ मासूम हाथ उनकी टीम की जीत की कामना लिए दुआओं में उठे थे. ताकि फाइनल में किंग खान की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फतह हासिल कर सके.
शाहरुख की दोस्त और डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान के तीन बच्चे केकेआर
की जीत की दुआ कर रहे थे. शाहरुख ने अपने फेसबुक पेज पर उनकी तस्वीर पोस्ट
की है.
शाहरुख ने अपने पेज पर शुक्रिया कहते हुए उनका आभार जताया कि फराह की मदद से वो अपना काम समय पर खत्म कर सके.
फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे किंग खान के साथ उनकी बेटी सुहाना भी थी. जो लगातार केकेआर के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रही थीं. शाहरुख ने सुहाना और उनके दोस्तों की तस्वीर भी फेसबुक पेज पर लगाई है.
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'मेरी आर्मी जो हमेशा मुस्कुराती रही और लगातार बातें करती रही.'
कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को खेले गए आईपीएल-7 के फाइनल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.