scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर बनेंगे अमेरिकन शो 'Family Guy' का हिस्सा

अमेरिका के एडल्ट एनिमेटेड टीवी शो 'Family Guy' में अब बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर गेस्ट भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
X
Anil Kapoor
Anil Kapoor

अमेरिका के एडल्ट एनिमेटेड टीवी शो 'Family Guy' में अब बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर गेस्ट भूमिका में नजर आएंगे.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अनिल कपूर अगले हफ्ते अमेरिकन शो 'Family Guy' की डबिंग के लिए लॉस एंजेलिस जाने वाले हैं. अनिल ने कहा, 'मेरे बच्चे काफी खुश हैं क्योंकि 'Family Guy 'उनका पसंदीदा शो है और उन्हें इस बात का यकीन भी नहीं हो रहा कि‍ मैं इस शो का हिस्सा बनने वाला हूं.'

अनिल ने आगे कहा, 'मेरा किरदार ग्रिफ्फिन फैमिली का ही एक हिस्सा होगा और जैसे की हमेशा से मुझे नयी चीजें करने में मजा आता है इस बार भी मैं इस शो के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं.'

इस शो का हिस्सा बनने पर कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान ने ट्वीट कर अनिल कपूर को बधाई दी है.

 

'Family Guy' एनिमेटेड एडल्ट शो है जिसमें क्रिस, पीटर, स्टीवी, ब्रायन और मेग जैसे किरदार हैं.

Advertisement
Advertisement