इस्राइली मार्शल आर्ट सीखेंगी खूबसूरत इवलिन शर्मा
इवलीन शर्मा अपनी फिल्मों में बबली और गर्ल नेक्स्ट डोर जैसे किरदारों में नजर आई हैं. लेकिन अब वे अपनी इस इमेज को बदलने की कवायद में लगी है. वे जल्द ही इस्राएली मार्शल आर्ट क्राव माग की ट्रेनिंग लेंगी.
X
- नई दिल्ली,
- 27 जून 2015,
- (अपडेटेड 27 जून 2015, 6:47 PM IST)
इवलिन शर्मा शर्मा अपनी फिल्मों में बबली और गर्ल नेक्स्ट डोर जैसे किरदारों में नजर आई हैं. लेकिन अब वे अपनी इस इमेज को बदलने की कवायद में लगी है. वे कुछ अलग ढंग के किरदार निभाने का इरादा रखती हैं. जल्द ही इवलिन फिल्मों में एक्शन करती नजर आएंगी. वे जल्द ही इस्राइली मार्शल आर्ट क्राव मागा की ट्रेनिंग लेंगी.
सूत्रों की मानें तो यह क्राव मागा ट्रेनिंग 15 दिन की होगी और यह ट्रेनिंग वे मुंबई के बेस्ट ट्रेनर सेलेंगी. वैसे भी
इवलिन को एडवेंचर पसंद हैं. वे कहती हैं, "क्राव मागा शाररिक क्षमताओं को बढ़ाती है, साथ ही आपको पूरी तरह से बदल भी देती है. इस ट्रेनिंग में स्टेमिना बढ़ता है, मैं
समझ गई हूं कि ट्रेनिंग कितनी महत्वपूर्ण होती है. यह मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेन्स के लिए बहुत उपयोगी है और इसे सभी लड़कियों को सीखना चाहिए.”
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें