धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी को हाल ही में नाना-नानी बनने का सुख मिला है. उनकी छोटी बेटी आहना देओल ने एक बेटे को जन्म दिया है. मौसी बनी एक्ट्रेस एशा देओल ने अपने भांजे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
फोटो में आहना के पति वैभव वोहरा अपने बेटे को थामे हुए हैं और धर्मेन्द्र उसे चूम रहे हैं. फैमिली में आए नन्हे साहबजादे का नाम डैरियन रखा गया है.
Darien vohra showers love to his grandfather with arms wide open! By the
way check out his dhai kilo ka haath 👊🏼✋🏻 pic.twitter.com/FmVq3Les5a
— Esha Deol
(@Esha_Deol) June 20, 2015
फोटो के साथ एशा ने कैप्शन में लिखा है कि डैरियन बाहें खोलकर अपने नाना पर प्यार बरसा रहा है. इस प्यारी फोटो पर चुटकी लेते हुए एशा ने अपने भाई सनी देओल के डायलॉग के आधार पर डैरियन के 'ढाई किलो के हाथ ' पर गौर करने को भी कहा है. इस मौके पर सनी देओल ने भी आहना और वैभव को बधाई दी.