scorecardresearch
 

लीक से हट कर है ‘शंघाई’: इमरान हाशमी

अपनी रोमांटिक छवि के लिए चर्चित अभिनेता इमरान हाशमी को लगता है कि उनकी नयी फिल्म ‘शंघाई’ एक अलग तरह की फिल्म है, जो बॉलीवुड की परंपराओं को तोड़ती है.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

अपनी रोमांटिक छवि के लिए चर्चित अभिनेता इमरान हाशमी को लगता है कि उनकी नयी फिल्म ‘शंघाई’ एक अलग तरह की फिल्म है, जो बॉलीवुड की परंपराओं को तोड़ती है.

शुक्रवार को इस फिल्म ने हालांकि बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की, लेकिन बाद में यह दर्शकों को खींचने में सफल रही.

इमरान का कहना है, ‘जिस तरह से मुझे मोबाइल पर मैसेज मिल रहे हैं, वह हमारी पूरी टीम को उत्साहित करने वाली बात है.’

उन्होंने कहा कि इस फिल्म को अधिक से अधिक समर्थन की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की और फिल्में बनें.

इमरान हाशमी ने कहा, ‘लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं, और जिन्हें फिल्म पसंद नहीं आयी है, मेरे विचार से, उन्होंने इसे समझा नहीं है. हम हर किसी को तो खुश नहीं कर सकते.’

फिल्म के निर्देशक दिवाकर बनर्जी ने कहा कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘सोमवार से फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ‘शंघाई’ एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी, यह सोचकर हमने फिल्म नहीं बनाई थी. फिल्म बनाने में 12 करोड़ रुपये और इसकी मार्केटिंग में आठ करोड़ खर्च हुये.’

Advertisement

बनर्जी ने कहा कि उन्हें अपने दोस्तों, जानकारों से लगभग 200 मैसेज मिले जिन्हें फिल्म बहुत पसंद आयी. फिल्म ने सभी को प्रभावित किया है.

Advertisement
Advertisement