scorecardresearch
 

'सीरियल किसर' की इमेज का लुत्‍फ उठा रहे हैं इमरान हाशमी

बॉलीवुड में अपने ‘सीरियल किसर’ की इमेज से उन्हें कोई ऐतराज नहीं लेकिन अदाकार इमरान हाशमी का कहना है कि वह इसीमें मगन नहीं हैं बल्कि वह तो सार्थक सिनेमा के जरिए अपना नाम कमाना चाहते हैं.

Advertisement
X

बॉलीवुड में अपने ‘सीरियल किसर’ की इमेज से उन्हें कोई ऐतराज नहीं लेकिन अदाकार इमरान हाशमी का कहना है कि वह इसीमें मगन नहीं हैं बल्कि वह तो सार्थक सिनेमा के जरिए अपना नाम कमाना चाहते हैं.

अपनी फिल्म ‘द क्रूक: इट्स गुड टू बी बैड’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने किसर की छवि के बारे में बताया, ‘मैं इसे पसंद करता हूं. यह अपारंपरिक है. यह अपने आप में पहला है और मुझे इसकी फिक्र नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘लोगों ने इसमे मेरी पहचान से जोड़ दिया है जिसे मैं भी इंज्वाय करता हूं लेकिन में इसी में मगन रहने वाला नहीं हूं.’

हाशमी महसूस करते हैं कि बॉलीवुड में उनका मकसद सार्थक और मनोरंजक सिनेमा देना है. ‘गैंगस्टर’, ‘राज़’, ‘आवरापन’ और ‘जन्नत’ जैसी सफल फिल्मों के बाद हाशमी का कहना है कि वह खुद को सफल स्टार मान सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे अनुसार एक सफल अदाकार होना जरूरी है जो बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्में दे सके और मैं ऐसा कर पाने में सक्षम रहा हूं.’

Advertisement

हाशमी की यह नई फिल्म ऑस्ट्रेलिया में नस्लवाद के विवादित मुद्दे पर है. उन्होंने बताया, ‘फिल्म में मेरा किरदार एक धोखेबाज का है जो अपने जीवन में गलत तरीकों को चुनता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह एक गलत इंसान है.’

Advertisement
Advertisement