कसौटी जिंदगी की स्टार पार्थ समथान के नए वेब सीरीज का टीजर सामने आया है. एकता कपूर ने पार्थ के इस नए वेब सीरीज के टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टीजर में पार्थ समथान को नए लुक में देखा जा सकता है. चर्चा है यह सीरीज एकता कपूर के आल्ट बालाजी पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.
एकता ने टीजर रिलीज करते हुए लिखा- 'जल्दी ठीक हो जाओ पार्थ...कसौटी....अपने हीरो का इंतजार कर रही है.' बता दें रविवार को पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर अपनी तबीयत के बारे में बताया. इसी के साथ कसौटी जिंदगी की सीरियल की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया है. उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद लोगों ने उन्हें गेट वेल सून के मैसेज भेजे. सेलेब्स ने भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है.
View this post on Instagram
Get well soon Parth! @the_parthsamthaan ‘Kasauti...’ is waiting for its ‘Hero’ ! 🙏🏻❤️
नए वेब सीरीज का टाइटल है 'मैं तेरा हीरो बोल रहा हूं'
वहीं पार्थ समथान के इस नए वेब सीरीज की बात करें तो इसका टाइटल है 'मैं तेरा हीरो बोल रहा हूं'. टीजर से पार्थ का नया लुक भी सामने आया है. टीजर को देखकर कसौटी जिंदगी की शो में लीप के बाद एक नए सीक्वेंस का भी हिंट मिल रहा है. वैसे अब ये वेब सीरीज सच में कसौटी...का सीक्वेंस है या नहीं ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.
एकता कपूर की बालाजी कंपनी की VP को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती
पार्थ निकले कोरोना पॉजिटिव, क्या करण भी कराएंगे टेस्ट? एक्टर ने बताया
बता दें चार महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद सीरियल्स की शूटिंग शुरू हुई थी. एकता कपूर के सीरियल कसौटी की शूटिंग भी पिछले कुछ दिनों से जारी थी. पार्थ समथान ने सेट पर अपने पहले दिन की फोटोज भी साझा की थी. लेकिन अब उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शूटिंग वापस बंद हो गई है. शो से जुड़े अन्य स्टार्स भी अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं. पार्थ के अलावा बालाजी टेलीफिल्म्स की एग्जिक्यूटिव वाइज प्रेसिडेंट तनुश्री दासगुप्ता भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं.