scorecardresearch
 

सुशांत को लेकर एकता का पोस्ट- तुम शूटिंग स्टार हो, जब भी दिखोगे मांगूंगी विश

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने कहा कि वे जब भी वे आसमान में शूटिंग स्टार देखेंगी तो एक विश जरूर मांगेंगी क्योंकि उन्हें पता है कि वो शूटिंग स्टार सुशांत ही होंगे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और एकता कपूर
सुशांत सिंह राजपूत और एकता कपूर

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना हो चुका है. सुशांत की याद में जहां उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और दोस्त महेश शेट्टी ने घर पर दीया जलाकर श्रद्धांजलि दी. वही उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति और करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती ने उन्हें एक इमोशनल पोस्ट के सहारे याद किया. मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी सुशांत के निधन के एक महीने पूरे होने पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने कहा कि वे जब भी वे आसमान में शूटिंग स्टार देखेंगी तो एक विश जरूर मांगेंगी क्योंकि उन्हें पता है कि वो शूटिंग स्टार सुशांत ही होंगे. एकता ने सुशांत के साथ अपनी तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया और लिखा, 'भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे सुशी. हम हमेशा मुस्कराएंगे और जब भी आसमान में शूटिंग स्टार देखेंगे तो विश मांगेंगे क्योंकि मैं जानती हूं कि वो शूटिंग स्टार तुम ही हो. हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी.'

Advertisement

View this post on Instagram

Rest In Peace sushi!!!! We will smile and make a wish when we see a shooting star and know it’s u!!!! Love u forever!!

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

एकता के टीवी शो के सहारे घर-घर में पहचाने जाने लगे थे सुशांत

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को टीवी की दुनिया में एकता कपूर ने ब्रेक दिया था. सुशांत ने थर्ड इयर में इंजीनियरिंग छोड़ दी थी और मुंबई पहुंच गए थे. उन्होंने एकता के टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' से शुरुआत की थी. इसमें उनका छोटा सा रोल था. इसके बाद सुशांत को 'पवित्र रिश्ता' में लीड रोल मिला था और इस शो के साथ ही सुशांत काफी लोकप्रिय हो गए थे. सुशांत ने इसके बाद बॉलीवुड में एंट्री की और अपने 7 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया. सुशांत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement