scorecardresearch
 

सोनम कपूर की ELKDTAL ने 5 दिन में कमाए इतने, उरी 200 करोड़ के करीब

Ek ladki ko dekha to aisa laga and Uri Box office collection जानें सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'  और विक्की कौशल की उरी का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन.

Advertisement
X
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

सोनम कपूर आहूजा की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का कलेक्शन वीकेंड के बाद ढलान की ओर जा रहा है. इसका बॉक्स ऑफिस सुस्त पड़ गया है.  इस फिल्म ने अपने अलग विषय के कारण सुर्ख‍ियां बटोरी थीं. लेकिन उसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिल रहा है. फिल्म समलैंगिक संबंधों पर आधारित है. फिल्म ने मंगलवार को 1.71 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि सोमवार को कमाई 1.90 करोड़ रुपये थी.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को फर्स्ट वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. शुक्रवार को 3.30 करोड़ से फिल्म ने ओपनिंग की. इसके बाद शनिवार को 4.65 करोड़ कमाए, रविवार को फिल्म की कमाई बढ़कर 5.58 करोड़ रुपये थी. फिल्म की ये कमाई भारतीय बाजार के हैं.

Advertisement

विदेश में फिल्म की कमाई पर बात करें तो कुल 8.59 करोड़ कमाई हुई है. इसने अमेरिका और कनाडा में 6.40 लाख डॉलर की कमाई की. ऑस्ट्रेलिया में भी इसे रिलीज किया गया है. वहां 1.37 लाख डॉलर का कलेक्शन सोमवार तक हुआ.

ELKDTAL को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म का भविष्य वर्ड ऑफ माउथ पर टिका है. लेकिन इसका फिल्म के कलेक्शन पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है. बता दें कि मूवी में अनिल कपूर और सोनम कपूर की जोड़ी पहली बार देखने को मिली. फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.पर्दे पर बाप-बेटी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया.

उरी की कमाई 195.49 करोड़ रुपए

उधर, उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक की कमाई में लगातार इजाफा दिख रहा है. विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म ने भारतीय बाजार में अब तक 195. 49 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. तरण आदर्श के अनुसार उरी ने मंगलवार को 2.61 करोड़ कमाए हैं. फिल्म जल्द 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. ये इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है. फिल्म का डायलॉग 'हाउ इज द जोश' काफी मशहूर हो चुका है.

Advertisement
Advertisement