हिट एंड रन केस में कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया है. इस फैसले से पूरा बॉलीवुड सकते में है. कोर्ट के फैसले से इतर सलमान के करीबी माने जाने वाले सिंगर मीका ने सलमान का बचाव करते हुए कहा है कि देश में हर साल दो लाख एक्सीडेंट होते हैं, लेकिन सजा सिर्फ सलमान को क्यों?
सलमान पर आए इस फैसले से पूरी इंडस्ट्री दुखी हैं. मीका ने ट्विटर पर लिख है, 'मैं उसके साथ खड़ा हूं, जिसने सबका साथ दिया.'
मीका सिंह ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सलमान के साथ बैठे हैं. मीका ने फैसले का विरोध करते हुए लिखा है, 'देश में एक दिन में लगभग 2 लाख एक्सीडेंट होते हैं, लेकिन लोगों को 6 से 12 घंटे में बेल पर रिहाई मिल जाती है. लेकिन यह सलमान हैं इसलिए लोग उन्हें परेशानी में देखना चाहते हैं.'
मीका ने आगे लिखा है, 'सलमान एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने ना जाने कितने ही बेसहारा, गरीब लोगों की मदद की है. कितने ही कैंसर रोगियों और असहाय लोगों की मदद की है. मुझे पक्का विश्वास है जो इन लोगों की मदद करता है भगवान भी उसकी मदद जरूर करेगा. भगवान हमेशा उनके साथ है और मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूं मेरे बड़े भाई. दुनियाभर में तुम्हारे फैंस की दुआ तुम्हारे साथ है.'
I stand for the man who stands for everyone .. Always respect you big brother @BeingSalmanKhan your fans R with you🙏 pic.twitter.com/MAjjjRx9Gp
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 6, 2015
मीका के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी मामले में प्रतिक्रिया दी है. हेमा मालिनी ने कहा, 'सलमान को ज्यादा सजा ना हो यही प्रार्थना करती हूं.'