प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस एक मशहूर कलाकार हैं और उनके शोज में बेहिसाब भीड़ होती है. निक अपने भाई के साथ परफॉर्म करते रहे हैं हालांकि बाद में चीजें बदल गईं. अब जोनस ब्रदर्स की रियल लाइफ पर डॉक्युमेंट्री फिल्म बन रही है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर काम चल रहा है. यह डॉक्युमेंट्री अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है. 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म में करीब छह साल में आए बैंड के पहले सिंगल 'सकर' के बारे में भी दिखाया जाएगा. जिससे निक जोनस, केविन जोनस और जो जोनस ने वापसी की है.
अमेजन स्टूडियोज की प्रमुख जेनिफर साल्क ने फिल्म को 'निजी, बिहाइंड द सीन्स लुक' के बताया है और केविन, निक और जो के फैन्स से उनकी निजी जिंदगी को करीब से दिखाने का वादा किया है. जोनस ब्रदर्स ने कहा, "हमारे प्रशंसक दुनिया में सबसे अच्छे हैं और जोनस ब्रदर्स के तौर पर व व्यक्तिगत रूप से हमारे सफर में वे भी हमारो साथी रहे हैं." डॉक्युमेंट्री के प्रीमियर की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पिछले साल 1 दिसंबर को शादी कर ली थी. दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में भव्य तरीके से शादी की. यह शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से की गई थी. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रोमांटिक तस्वीरें पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर आती रहती हैं लेकिन जहां तक बात है प्रियंका के बॉलीवुड में वापसी करने की तो इसमें वक्त है.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के साथ फिल्म भारत से वापसी करने जा रही थीं लेकिन शादी को वजह बताते हुए उन्होंने इस फिल्म से वॉकआउट कर लिया. अब कटरीना कैफ इस फिल्म में सलमान खान के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म का लास्ट शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है और अब जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.
View this post on Instagram
Best travel buddy ever..hello Delhi.. so good to be back.. ❤️🇮🇳💋 @nickjonas