फेस्टिव सीजन चल रहा है. दिवाली का त्योहार आ चुका है. हर तरफ दिवाली की रौनक है. दिवाली आते ही पार्टियों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. बॉलीवुड में भी दिवाली पार्टीज शुरू हो चुकी हैं. शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी दोनों ने अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन किया.
वैसे भारत में कोई भी त्योहार हो बिना गानों के अधूरा ही लगता है. बॉलीवुड फिल्मों के ऐसे कई सॉन्ग हैं, जो दिवाली को काफी स्पेशल बनाते हैं. आइए नजर डालते हैं, ऐसे ही बॉलीवुड के टॉप 8 सॉन्ग पर, जिनको सुनकर दिवाली का जश्न दोगुना किया जा सकता है. हम जिन गानों को बता रहे हैं उन्हें इंटरनेट या दूसरे तमाम माध्याम पर सुना जा सकता है. हो सकता है कि आपके पास ये कलेक्शन हो भी.
हम जिन गानों का सुझाव दे रहे हैं इनमे से कुछ थीम दिवाली है, जबकि कई दूसरे गाने पार्टी थीम पर बनाए गए हैं.
सॉन्ग- कभी खुशी कभी गम
फिल्म- कभी खुशी कभी गम

फिल्म: शिर्डी के साई बाबा
सॉन्ग: दीपावली मनाई सुहानी

फिल्म: देवदास
सॉन्ग: सिलसिला ये चाहत का

फिल्म- पैगाम
सॉन्ग- कैसे दिवाली मनाए

पार्टी सॉन्ग
फिल्म: बद्रीनाथ की दुल्हनिया
सॉन्ग: तम्मा तम्मा अगेन

फिल्म: ऐ दिल है मुश्किल
सॉन्ग: ब्रेकअप सॉन्ग

फिल्म: सत्यमेव जयते
सॉन्ग: दिलबर

फिल्म: नमस्ते इंग्लैंड
सॉन्ग: प्रॉपर पटोला
