टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने लॉकडाउन पीरियड में पति विवेक दहिया संग क्वॉलिटी टाइम एंजॉय किया. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. दिव्यांका लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में दिव्यांका ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में दिव्यांका का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है.
दिव्यांका बनीं 'लेडी गब्बर'
तस्वीरों में दिव्यांका फनी एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. घुंघराले बाल, हाथ में बंदूक लिए एक्ट्रेस ने कई फनी पोज दिए. फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-RowdyLola in London😉Role and Lore...🔫😎#Throwback #LadyGabbar 😁. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. ये तस्वीरें शूटिंग सेट की नजर आ रही हैं.
इससे पहले दिव्यांका ने पति विवेक संग कई फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर किए थे. उन्होंने पति के लिए कुकिंग भी की थी.
View this post on Instagram
#RowdyLola in London😉 Role and Lore...🔫😎 #Throwback #LadyGabbar 😁
कैसे 19 साल छोटी मान्यता पर आया संजय दत्त का दिल, फिल्मी है संजू बाबा की लव स्टोरी
मलाइका ने शेयर की लेटेस्ट तस्वीर, कहा- बाहर निकलने पर नहीं करें ये काम
वर्क फ्रंट पर, दिव्यांका त्रिपाठी ने एकता कपूर के फेमस शो ये है मोहब्बतें शो में इशिता भल्ला का किरदार निभाया था. ये शो जबरदस्त हिट रहा था. शो से वो इशीमां के नाम से फेमस हुईं. इस शो में करण पटेल उनके अपोजिट रोल में थे. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब लुभाई. दिव्यांका ने कई बड़े टीवी शोज में काम किया है. वे टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.
दिव्यांका डिजिटल स्पेस में भी कदम रख चुकी हैं. वो ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला में नजर आई थीं. इसमें राजीव खंडेलवाल दिव्यांका के अपोजिट रोल में थे.