डिजनी के बैनर की फ़िल्में पसंद करने वाली ऑडियंस के लिए अच्छी खबर है. डिजनी ने अपनी हिट फ्रेंचाइजी स्टार वार्स और अवतार के अगले हिस्सों की रिलीज डेट अनाउंस की है. इसके मुताबिक़ अब हर साल क्रिसमस के वीकेंड में डिजनी की फिल्मों का दबदबा देखने को मिलेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ डिजनी स्टार वार्स के तीन पार्ट बनाएगा. जबकि अवतार के चार सीक्वल आने वाले सालों में प्रोड्यूस किए जाएंगे. इंग्लिश वेबसाइट cnet की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अब अगले नौ साल तक लगातार स्टार वार्स की फ़िल्में रिलीज की जाएंगी. इस साल के अंत यानी दिसंबर में स्टार वार्स की फिल्म द राइज ऑफ़ स्काई वाकर रिलीज की जाएगी. 10 साल पहले रिलीज हुई दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अवतार का दूसरा पार्ट 2021 में रिलीज करने की तैयारी है. अवतार के कुल चार सीक्वल बनाए जा रहे हैं.
अवतार के चारों सीक्वल एक एक साल के गैप पर रिलीज किए जाएंगे. हालांकि द राइज ऑफ़ स्काईवाकर के बाद स्टार वार्स की कौन सी फ़िल्में होंगी इनकी बहुत जानकारी सामने नहीं आई है. सभी फ़िल्में क्रिसमस पर रिलीज करने की योजना है.Disney drops updated movie release schedule through 2027, including projects for Marvel, Star Wars, Indiana Jones, Pixar, and the Avatar sequels pic.twitter.com/g2zfTZwWvO
— Fandom (@getFANDOM) May 7, 2019
सीनेट के मुताबिक़ कुछ ऐसा है डिजनी की फिल्मों की रिलीज का प्लान
2019: स्टार वार्स एपिसोड 9 - द राइज ऑफ़ स्काईवाकर
2020: क्रुएला एंड वेस्ट साइड स्टोरी
2021: अवतार 2
2022: स्टार वार्स मूवी
2023: अवतार 3
2024: स्टार वार्स मूवी
2025: अवतार 4
2026: स्टार वार्स मूवी
2027: अवतार 5