कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे लॉक डाउन की वजह से सभी लोग अपने-अपने घर में कैद हैं और समय बिताने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने-अपने घरों में सफाई करते, झाड़ू लगाते और खाने पकाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बचे हुए समय में सितारों को टाइम पास के लिए सोशल मीडिया से अच्छा साथी बना कौन मिल सकता है. एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसपर टाइगर श्रॉफ का भी रिएक्शन आया है.
दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक मजाकिया टिकटॉक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे खुद को बेबी कहती नजर आ रही हैं. दिशा कहती हैं- लोग मुझसे हमेशा पूछते हैं कि मैं बेबी को कब जन्म दूंगी. भला मैं क्यों बेबी को जन्म दूंगी, मैं खुद ही बेबी हूं. उनका ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और उस पर काफी मजाकिया कमेंट भी आ रहे हैं.
View this post on Instagram
11 दिन से एडमिट कनिका कपूर, 5 बार हुआ टेस्ट, फिर निकलीं कोरोना पॉजिटिव
अक्षय ने लॉकडाउन को सलमान खान के शो से किया कंपेयर, बोले- भगवान बिग बॉस हैं
वीडियो पर आया टाइगर का रिएक्शन
दिशा के इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ का तो रिएक्शन आया ही है साथ ही टाइगर की मॉम आइशा श्रॉफ का रिएक्शन भी आया है. टाइगर ने इस वीडियो पर लॉफिंग इमोजी शेयर किया है और हाथ जोड़ा है. बता दें कि इससे पहले दिशा पाटनी ने एक पोस्ट शेयर कर टाइगर श्रॉफ को बागी 2 के दो साल पूरे होने की बधाई दी थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी, सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग फिलहाल कोरोना वायरस के चलते रोक दी गई है. राधे का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. इसमें रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में दिखेंगे.