scorecardresearch
 

विवेक अग्निहोत्री का आरोप- टॉप प्रोड्यूसर के मध्यस्थ ने भतीजे का किया यौन शोषण

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की चर्चा बहुत समय से चली आ रही है. यह एक ऐसी सच्चाई है, जिसे कोई नकार नहीं सकता. समय-समय पर कई बॉलीवुड सिलेब्स  आगे आकर इस बारे में बात करते हैं. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर अपने भतीजे के साथ हुए अनुभव को शेयर किया है.

Advertisement
X
विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की चर्चा बहुत समय से चली आ रही है. यह एक ऐसी सच्चाई है, जिसे कोई नकार नहीं सकता. समय-समय पर कई बॉलीवुड सिलेब्स  आगे आकर इस बारे में बात करते हैं. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर अपने भतीजे के साथ हुए अनुभव को शेयर किया है.

उन्होंने ट्वीट किया- मेरा भतीजा यूएस से बॉलीवुड में लक ट्राई करने आया था. मैंने उसे भारत के टॉप स्टार और प्रोड्यूसर\डायरेक्टर के मिडिलमैन से मिलवाया. उसे इनवाइट कर के उसका यौन शोषण किया गया. उसने हमेशा के लिए भारत छोड़ दिया. ऐसी बहुत सी कहानियां हैं.

पिछले हफ्ते सिंगर मोनाली ठाकुर को पपॉन के समर्थन में बोलने के कारण ट्विटर पर खरी-खोटी सुनाई गई. पपॉन पर एक नाबालिग लड़की को किस करने का आरोप था.

Advertisement

4 साल गैप से कास्टिंग काउच तक, अय्यारी की एक्ट्रेस ने दिए सवालों के जवाब

मोनाली ने ट्वीट कर पपॉन का समर्थन किया था, जिसके बाद लोग कहने लगे कि ऐसे कमेंट्स की वजह से ही #MeToo कैपेंन बॉलीवुड में शुरू नहीं हुआ.

कास्ट‍िंग काउच: 'कोरियोग्राफर ने रखी ऐसी शर्त कि आया रोना'

पपॉन का वीडियो देख सुप्रीम कोर्ट की एक वकील ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाई थी. असम पुलिस ने भी नाबालिग लड़की को किस करने के आरोप में पपॉन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था.

Advertisement
Advertisement