PM Narendra Modi Biopic राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता उमंग कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक का निर्देशन करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें इस पर गर्व है. 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके उमंग ने ट्विटर पर मोदी को 'भारत के इतिहास में सबसे सफल नेताओं में से एक' बताया.
निर्देशक ने सोमवार को ट्वीट किया, "श्री नरेंद्र मोदी जी जैसे व्यक्ति की बायोपिक का निर्देशन करना, जो भारत के इतिहास के सबसे सफल नेताओं में से एक हैं, एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे इसके निर्देशन पर गर्व है. विवेक ओबेरॉय लेजेंड की भूमिका में हैं. सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह ने इसका निर्माण किया है."
To direct a biopic of a man Shri @narendramodi ji who is one the most prolific leaders in the history of india is a huge responsibility and I’m proud to helm it. @vivekoberoi to play the legend. Produced by @sureshoberoi and #sandipssingh pic.twitter.com/fFLn8dxbRz
— Omung Kumar B (@OmungKumar) January 7, 2019
जय हिन्द. జై హింద్. ஜெய் ஹிந்த். Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi pic.twitter.com/t0lQVka7mJ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) January 7, 2019
मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म का आधिकारिक पोस्टर सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा लॉन्च किया गया था. 'पीएम नरेंद्र मोदी' में अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं. इसकी टैगलाइन में लिखा गया है, "देशभक्ति की मेरी शक्ति है". फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में लॉन्च किया गया था.
View this post on Instagram
विवेक ओबेरॉय ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- हम इस अद्भुत सफर के लिए आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की कामना करते हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स इस प्रोजेक्ट पर पिछले 2 सालों से काम कर रहे थे. काफी वक्त तक ये कयास लगाए जाते रहे कि परेश रावल इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का रोल प्ले करते नजर आएंगे.