scorecardresearch
 

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के निर्देशन पर गर्व है'

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता उमंग कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक का निर्देशन करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें इस पर गर्व है.

Advertisement
X
vvv
vvv

PM Narendra Modi Biopic राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता उमंग कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक का निर्देशन करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें इस पर गर्व है. 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके उमंग ने ट्विटर पर मोदी को 'भारत के इतिहास में सबसे सफल नेताओं में से एक' बताया.

निर्देशक ने सोमवार को ट्वीट किया, "श्री नरेंद्र मोदी जी जैसे व्यक्ति की बायोपिक का निर्देशन करना, जो भारत के इतिहास के सबसे सफल नेताओं में से एक हैं, एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे इसके निर्देशन पर गर्व है. विवेक ओबेरॉय लेजेंड की भूमिका में हैं. सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह ने इसका निर्माण किया है."

मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म का आधिकारिक पोस्टर सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा लॉन्च किया गया था. 'पीएम नरेंद्र मोदी' में अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं. इसकी टैगलाइन में लिखा गया है, "देशभक्ति की मेरी शक्ति है". फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

विवेक ओबेरॉय ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- हम इस अद्भुत सफर के लिए आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की कामना करते हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स इस प्रोजेक्ट पर पिछले 2 सालों से काम कर रहे थे. काफी वक्त तक ये कयास लगाए जाते रहे कि परेश रावल इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का रोल प्ले करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement