बॉलीवुड को रुदाली, दमन और दरमियान जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली डायरेक्टर कल्पना लाजमी का जन्म 31 मई 1954 को हुआ था. कल्पना ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. कल्पना की फिल्मों को काफी पसंद किया गया. कल्पना, गुरु दत्त की बहन ललिता लाजमी की बेटी थीं. गुरु दत्त, कल्पना लाजमी के मामा थे.
बता दें कि ललिता लाजमी फिल्म तारे जमीं पर (2007) में बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता की जज बनी नजर आई थीं.
ये थी कल्पना की आखिरी फिल्म
मालूम हो कि साल 2001 में आई कल्पना लाजमी की फिल्म दमन के लिए एक्ट्रेस रवीना टंडन को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. कल्पना को फिल्म 'रुदाली' के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. 2006 में फिल्म चिंगारी, कल्पना की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन नजर आए थे.
कल्पना लाजमी ने दरमियान, लोहित किनारे, क्यों, एक पल जैसी फिल्में बनाई. उनकी बनाई फिल्म एक पल में शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, फारुख शेख, दीना पाठक और श्रीराम लागू लीड रोल में थे. कल्पना ने फिल्मों में शुरुआत श्याम बेनेगल को असिस्ट करने से की. वो फिल्म भूमिका (1977) में कॉस्ट्यूम असिस्टेंट थीं. बाद में श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी में वो असिस्टेंट डायरेक्टर बन गईं.
गुरु रंधावा ने शेयर की सोनू सूद की तस्वीर, लिखा- आपसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत
सारा अली खान ने शेयर किए थ्रौबेक मोमेंट्स, दिखा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
पर्सनल लाइफ में बता दें कि कल्पना ने 1971 में बंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से साइकोलॉजी की पढ़ाई की. बता दें कि कल्पना का सितंबर 2018 में निधन हो गया. वो लंबे समय से किडनी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं.