सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस को अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. इस ट्रेलर को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जो किसी भी फिल्म के लिए रिकॉर्ड है. इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के पहले दिन 32 मिलियन लोगों ने देखा था. सुशांत के निधन के बाद इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ी है और फैंस इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजें शेयर कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक ट्वीट के सहारे बताया है कि आज ही के दिन दो साल पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी.
मुकेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, - 9 जुलाई. आज से ठीक दो साल पहले हमने दिल बेचारा की शूटिंग जमशेदपुर में शुरू की थी. सब बदल गया.
9th July, today we complete exactly 2 years from when we started shoot in Jamshedpur ! Sab badal gaya
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) July 9, 2020
मुकेश छाबड़ा ने इससे पहले भी ट्रेलर रिलीज होने पर एक बेहद इमोशनल कर देने वाली पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, आखिरकार इतने लंबे इंतजार के बाद, मेरे जीवन के 2 साल. इतनी सारी दोस्ती मेरे दिल के करीब है, इतने सारे उतार-चढ़ाव, खुशहाल और उदास पल हैं. आपके लिए हमारे सपने और मेरे भाई सुशांत के सपने को पेश करता हूं, जो मेरी आखिरी सांस तक मुझ में रहेगा. मेरी पहली फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर.
उन्होंने आगे लिखा था, इन पिछले वर्षों में मेरे जीवन में बहुत कुछ बदल गया है और मैं हमेशा हर एक पल को संजो कर रखूंगा. मुझे खुशी है कि ये फिल्म सबके लिए फ्री में है, बिना किसी सब्सक्रिप्शन के, इसलिए भारत का हर एक व्यक्ति इस फिल्म को देख सकता है. इतनी सारी मिश्रित भावनाएं हैं. मैं आपसे अपने परिवार, दोस्तों, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के साथ इसे देखने का आग्रह करता हूं. एक ऐसी जिंदगी का जश्न मनाना है, जो हमारे दिलों में हमेशा के लिए रहेगा.'
इसी महीने रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म
बता दें कि दिल बेचारा हॉलीवुड फॉल्ट इन आर स्टार्स का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सुशांत के साथ लीड रोल में संजना संघी नजर आएंगी. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. कोरोना के चलते इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनमें अक्षय कुमार, विद्युत जामवाल और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों की फिल्में शामिल हैं.