सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्टर बॉबी देओल इस फिल्म से इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने बॉडी बनाई है और लुक्स को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म किया है. देओल परिवार बॉबी की फिल्म जगत में वापसी को लेकर काफी उत्साहित है. सनी देओल ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बॉबी को शुभकामाएं दीं और रेस-3 के साथ अपना एक स्पेशल कनेक्शन बताया.
रेस 3 Review: सलमान की फिल्म में लॉजिक ढूंढ़ना बेकार, मसाले से भरपूर
सनी ने अपने ट्वीट में लिखा- मेरे छोटे भाई, ऑल द बेस्ट. 17 साल पहले इसी दिन 'गदर' रिलीज हुई थी. रेस-3 को भी वैसी ही ऐतिहासिक सक्सेस मिले. पूरी टीम को मेरा प्यार. बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म "गदर: एक प्रेम कथा" 15 जून साल 2001 को रिलीज हुई थी. 186 मिनट की इस फिल्म में अम्बरीश पुरी निगेटिव रोल में थे.
My little brother ,all the best.17 years ago #Gadar released on this day.May Race 3 be blessed with same historical success. Love to the full team.@thedeol @BeingSalmanKhan @AnilKapoor @tipsofficial @remodsouza @Asli_Jacqueline @ShahDaisy25 @Saqibsaleem pic.twitter.com/6D9lx5vRZY
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 15, 2018
सलमान की रेस-3 में लोगों को क्या आ रहा पसंद? UAE में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले काफी ज्यादा विवाद भी हुआ. विवाद की वजह यह थी कि इसकी कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच बुनी गई थी. तारा सिंह का किरदार निभा रहे सनी देओल अपनी मोहब्बत सकीना को भारत ले आने पर अड़ जाते हैं और इसके लिए उन्हें जंग जैसे जिन हालातों का सामना करना पड़ता है वह दर्शकों को थ्रिलर से भर देता है.