scorecardresearch
 

सैफ से अपनी शादी को लेकर करीना ने किया ये बड़ा खुलासा...

करीना और सैफ के प्‍यार की मिसाल पूरा बॉलीवुड देता है लेकिन क्या आप जानते हैं बेबो ने सैफ से शादी के लिए दो बार 'ना' कहा था.

Advertisement
X
सैफीना
सैफीना

करीना और सैफ के बीच की जबर्दस्‍त केमिस्‍ट्री को देखकर ही बॉलीवुड में इन्‍हें 'सैफीना' कहा जाने लगा. लेकिन ये केमिस्‍ट्री बनने से पहले करीना ने सैफ अली खान को दो बार रिजेक्‍ट कर दिया था. यह बात उन्‍होंने एक टीवी शो के दौरान कही.

करीना ने बताया, 'सैफ ने मुझे पेरिस में दो दिन में दो बार प्रपोज किया था. दरअसल सैफ की मम्‍मी को उनके पापा ने पेरिस में ही प्रपोज किया था, इसलिए सैफ ने मुझे वहां दो बार प्रपोज किया. मगर दोनों बार वो घुटने पर नहीं बैठे थे, इसलिए मैंने उन्‍हें रिजेक्‍ट कर दिया था. इसके बाद भी सैफ नहीं माने. उन्‍होंने होटल पहुंचकर फिर मुझे प्रपोज किया. तब मैंने कहा कि मैं सोचकर बताती हूं और फिर दो दिन बाद मैंने हां कर दी.'

बता दें कि करीना कपूर मां बनने वाली हैं और सैफीना के फैन्‍स उनके आने वाले बच्‍चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. करीना दिसंबर में बच्‍चे को जन्‍म देंगी.

Advertisement
Advertisement