'जय हो' में सलमान खान वह सब बातें करते नजर आ रहे हैं, जो इस समय में शायद नजर आना मुश्किल है. ऐसा ही कुछ उनके नए डायलॉग टीजर में नजर भी आ रहा है. इसमें उनके साथ उनके बहन के किरदार में नजर आ रही तब्बू हैं.
उनसे सलमान कहते हैं, 'चेन ऑफ इवेंट्स तो देखो. एक किडनैप किया हुआ बच्चा मुझे मिल जाता है. एक गरीब बच्ची भीख मांगते हुए मेरे सामने पिट जाती है, यह सब चीजें मुझे ही क्यों दिखाई देती है.' तब्बू इसका जवाब कुछ यूं देती हैं, 'दिखाई सबको देता है जय. लेकिन दूसरे लोग नजरें फेर लेते हैं.'
फिल्म के प्रोमो और अब डायलॉग टीजर से यह बात साफ हो गई है कि सलमान खान इस बार ऐक्शन के साथ सामाजिक संदेश भी लेकर आ रहे हैं.
देखना ये है कि आज जहां आमिर खान, शाहरुख खान और रितिक रोशन की फिल्मों ने कमाई के नए रिकार्ड बनाए हैं, तो ऐसे सलमान की 'जय हो' क्या गुल खिलाती है. यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है.