ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' का पहला डायलॉग प्रोमो रिलीज हो गया है. प्रोमो में एक ही डायलॉग और वह भी बड़ा ही चालू किस्म का. प्रोमो में फिल्म की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा कहती नजर आ रही हैं, 'कृष एक सोच है, जिसे कोई काल नहीं मार सकता'.
प्रोमो से ऋतिक रोशन के प्रशंसक इसलिए भी निराशा हो सकते हैं क्योंकि इसमें ऋतिक का कोई डायलॉग नहीं है. प्रियंका चोपड़ा जो एकमात्र डायलॉग बोलती हैं, वैसे डायलॉग बॉलीवुड में अरसे से इस्तेमाल होते रहे हैं. आपको रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार' याद होगी जिसमें डायलॉग था, 'सरकार एक सोच है'.
अगर आप इसे डायलॉग प्रोमो के तौर पर देखेंगे तो शायद निराशा ही हाथ लगे. फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी.
देखें डायलॉग प्रोमो