डेविल के लिए गा रहे हैं यो यो हनी सिंह
सलमान खान की फिल्म किक के लिए हनी सिंह एक खास गाना गाएंगे. यह पहला मौका होगा जब हनी सलमान के लिए गाएंगे. यह सलमान और हनी के फैन्स के लिए किसी डबल धमाल से कम नहीं होगा.
X
- नई दिल्ली,
- 07 जुलाई 2014,
- (अपडेटेड 07 जुलाई 2014, 6:40 PM IST)
सलमान खान की फिल्म किक के लिए हनी सिंह एक खास गाना गाएंगे. यह पहला मौका होगा जब हनी सलमान के लिए गाएंगे. यह सलमान और हनी के फैन्स के लिए किसी डबल धमाल से कम नहीं होगा.

इस गाने में हॉट ऐंड सेक्सी नरगिस फाखरी अपने जलवे बिखरेते हुए नजर आएंगी. फिल्म के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने इसके लिए फिल्म सिटी में एक जबरदस्त सेट बनाया था और यह गाना डेविल पर ही फोकस्ड है.
इस गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है और बहुत ही अलग अंदाज में शूट किया गया है. किक 25 जुलाई को रिलीज हो रही है और इसका गाना जुम्मे की रात पहले ही हिट हो चुका है.