scorecardresearch
 

कोरोना के कहर से बंद सिनेमाघर, अक्षय-अर्जुन की फिल्मों पर होगा असर

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के हाहाकार के बीच दिल्ली सरकार ने सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री की पांच फिल्मों का भविष्य अधर में लटक गया है.

Advertisement
X
इरफान खान, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ
इरफान खान, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के हाहाकार के बीच दिल्ली सरकार ने सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री की पांच फिल्मों का भविष्य अधर में लटक गया है. इनमें इरफान खान से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में शामिल हैं. जानते हैं इन फिल्मों की लिस्ट के बारे में जिन्हें दिल्ली सरकार के इस फैसले के चलते नुकसान उठाना पड़ेगा.

13 मार्च अंग्रेजी मीडियम

इरफान खान और करीना कपूर खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम का अच्छा खासा बज़ बना हुआ था. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हो चुकी हैं जहां कई स्टार्स ने इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म की तारीफ भी की थी लेकिन इस फैसले के बाद इस फिल्म के मेकर्स के लिए काफी अजीबोगरीब स्थिति बन गई होगी क्योंकि अंग्रेजी मीडियम कल यानि 13 मार्च को रिलीज होने जा रही है. ये वही फिल्म है जिसके जरिए इरफान गंभीर बीमारी से जूझने के बाद कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि फिल्म के मेकर्स अब क्या कदम उठाते हैं.

Advertisement

20 मार्च संदीप और पिंकी फरार

दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' 20 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा जैसे स्टार्स ने लीड भूमिका निभाई है. दिबाकर की ये फिल्म पिछले काफी समय से लटकी हुई थी और वे आखिरकार इस फिल्म को मार्च के महीने में रिलीज करने जा रहे थे लेकिन इस फैसले के बाद एक बार फिर इस फेमस डायरेक्टर के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

बबलू बैचलर

छोटे बजट की फिल्म बबलू बैचलर भी 20 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शर्मन जोशी बबलू का मेन किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में तेजश्री प्रधान और पूजा चोपड़ा ने भी अहम किरदार निभाया था. उत्तर प्रदेश के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म की अगली रिलीज डेट को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है.

Is Love Enough? SIR

20 मार्च को ही एक्ट्रेस तिलोत्मा शोमे की फिल्म इज लव इनफ? सर रिलीज हो रही है. ये फिल्म एक मेड और उसके मालिक के बीच की केमिस्ट्री को लेकर है. रोहेना गेरा की ये फिल्म 45 फिल्म फेस्टिवल्स का हिस्सा रह चुकी है और 16 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीत चुकी है. ये फिल्म 30 देशों में रिलीज भी हो चुकी है और फ्रांस में इस फिल्म ने शानदार कमाई भी की थी. भारत में ये फिल्म 20 मार्च को रिलीज होनी थी. इस फिल्म में तिलोत्मा शोमे, विवेक गुंबर और गीतांजलि कुलकर्णी जैसे सितारे नजर आएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

If I had to describe shooting with @katrinakaif in one picture, this would be it :) #GoodVibesOnly #Sooryavanshi #BTS

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

24 मार्च सूर्यवंशी

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी को इस सीजन की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से माना जा रहा था. अक्षय, कटरीना और रोहित शेट्टी ने जोर-शोर से इस फिल्म के प्रमोशन्स भी शुरु कर दिए हैं. फिल्म को प्रेजेंट करने वाले रिलायंस एंटरटेन्मेन्ट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने भी कहा था कि वे कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सतर्क हैं और अगर जरुरत पड़ी तो फिल्म की रिलीज डेट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. देखना ये होगा कि फिल्म के मेकर्स इस फिल्म के लिए अगली रिलीज डेट क्या तय करते हैं.

Advertisement
Advertisement