ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे सफल कलाकारों में शुमार हैं हालांकि दोनों ने अब तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है लेकिन एक हालिया वीडियो ने साबित किया है कि इन दोनों स्टार्स की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ सकती है. दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऋतिक दीपिका को केक खिलाते हुए देखे जा सकते हैं. इस वीडियो के दौरान दीपिका आराम से ऋतिक के हाथों से केक खाती हैं और दोनों के बीच कुछ बात होती है. फैंस को दोनों सितारों का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और कई फैंस दीपिका और ऋतिक को एक फिल्म में साथ देखने की डिमांड भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
फराह की फिल्म में साथ दिख सकते हैं ऋतिक और दीपिका?
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर ने जबरदस्त कमाई की है. ये फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल है और 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. इसके अलावा वे फिल्म सत्ता पे सत्ता के रीमेक को लेकर चर्चा में हैं. अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी की इस सुपरहिट फिल्म में ऋतिक लीड एक्टर के तौर पर नजर आ सकते हैं. वहीं लीड एक्ट्रेस के लिए अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ चुका है. इस फिल्म की फाइनल कास्टिंग को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आएंगी. इस फिल्म में दीपिका एक एसिड सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसकी काफी तारीफ हो रही है. इस फिल्म के साथ ही दीपिका पहली बार प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाने जा रही हैं. इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं. इसके अलावा वे अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 को लेकर भी चर्चा में हैं. रणवीर इस फिल्म में कपिल देव का रोल निभाएंगे वही दीपिका उनकी पत्नी का रोल निभाने जा रही हैं. कबीर खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म साल 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार की जा रही है. ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप 1983 जीत पर आधारित है.