scorecardresearch
 

83 में रणवीर सिंह के साथ काम करने की क्या थी वजह? दीपिका पादुकोण ने बताया

83 फिल्म में दीपिका, कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल प्ले करेंगी. अब दीपिका ने इस किरदार को चुनने की वजह बताई है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, कबीर खान और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह, कबीर खान और दीपिका पादुकोण

गली बॉय की सफलता के बाद रणवीर सिंह इन दिनों स्पोर्ट ड्रामा फिल्म 83 की तैयारी में जुटे हैं. इसमें वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. हाल ही में रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म की टीम को जॉइन किया है. 83 में दीपिका, कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल प्ले करेंगी. अब दीपिका ने इस किरदार को चुनने की वजह बताई है.

Asian Age के साथ इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ हसबैंड रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल करना चाहती हूं इसलिए मैंने इस किरदार को चुना. बल्कि इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि मैं इस रोल को अपने रियल लाइफ के अनुभव से कनेक्ट कर पाई हूं तभी इस रोल के लिए मैंने हां किया है. बता दें दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण आइकॉनिक बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं. यही वजह है कि वह समझती हैं कि स्पोर्ट्पर्सन की फैमिली और रिलेशनशिप में क्या चुनौतियां और परेशानियां होती हैं. वह समझती हैं कि एक स्पोर्ट्समैन की पत्नी और बेटी होने का क्या मतलब होता है.

Advertisement

View this post on Instagram

& it’s a wrap on THE MOST PRECIOUS film of my career...see you all at the movies!🎬 10.1.2020 #Chhapaak

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

day 2, look 4... #cannes2019 @erdem

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कहा, ''मैं फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल प्ले कर रही हूं. वह कपिल देव की सफलता में सहायक साबित हुई थी. खासतौर पर तब जब कैप्टन थे. वह उनके सपोर्ट सिस्टम का हिस्सा थीं और मैं उनसे खुद को जुड़ा महसूस करती हूं. मैं हमेशा महसूस करती हूं कि एक परिवार एथलीट के विजन को सपोर्ट करने के लिए अपने सपनों का बलिदान दे देते हैं. जिस लक्ष्य को वो तय करते हैं वह उनके करियर के त्याग के साथ ही खत्म होता है. मैंने यह सब कुछ खुद के परिवार में देखा है. मेरी मां पिता के करियर को लेकर काफी सपोर्टिव रहीं. मैंने एक एथलीट की सफलता में परिवार का महत्वपूर्ण रोल देखकर इस किरदार को चुना.''

इसके अलावा दीपिका, मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही छपाक फिल्म में नजर आएंगी. इसमें वह एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के रोल में दिखेंगी. फिल्म में विकरांत मैसी उनके पति का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement