scorecardresearch
 

'छपाक' लुक में सड़क पर खड़ी थीं दीपिका पादुकोण, नहीं पहचान पाए लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी चर्चित फिल्म छपाक की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ ही दिन पहले शेयर किया गया था और इसने सभी को चौंका दिया.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रही हैं.
दीपिका पादुकोण छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी चर्चित फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ ही दिन पहले शेयर किया गया था और इसने सभी को चौंका दिया. दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रवाल के लुक को काफी हद कर कॉपी किया है. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी के साथ बाइक पर नजर आ रही हैं.

वीडियो में दीपिका और मैसी बाइक पर सवार होकर जाते दिख रहे हैं. बाइक एक शॉप के सामने रुकती है और विक्रांत उतरकर सड़क के पार चले जाते हैं. दीपिका बाइक के पास ही अपनी जगह पर खड़ी रहती हैं. फिर विक्रांत वापस लौटकर आते हैं. वह दीपिका पादुकोण से कुछ कहते हैं और दीपिका उनकी बात सुनकर चौंक जाती हैं. दीपिका पादुकोण ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है, उनके बाल खुले हैं और उन्होंने दुपट्टा डाला हुआ है.

Advertisement

दीपिका पादुकोण के इस वीडियो को फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. दीपिका हाल ही में जब दिल्ली के जनपथ में एक सीन शूट कर रही थीं तो उन्हें देखने के लिए फैन्स की भीड़ जमा हो गई थी. फिल्म की शूटिंग लगातार जारी है और उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं.

View this post on Instagram

Straight from the sets of #chhapaak #DeepikaPadukone shoots with #vikrantmassey on the streets in capital #newdelhi #love #favorite #movie #Bollywood #paparazzi #manavmanglani @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

क्या है कहानी?

फिल्म छपाक की कहानी रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. फिल्म में विक्रांत मैसी लक्ष्मी के रियल लाइफ पति का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार का नाम मालती होगा. फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद अब फैन्स को इसके टीजर वीडियो का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement