scorecardresearch
 

शादी के बाद रणवीर सिंह नहीं रणबीर कपूर संग फिल्म में करेंगी दीपिका

Deepika-Ranbir in Luv Ranjan next film दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन लव रंजन करेंगे.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा है. अब दोनों 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के निर्देशक लव रंजन की अगली फिल्म में साथ दिखेंगे.

डेक्कन क्रोनिकल की खबर के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 2019 के बीच में शुरू होगी. दिसंबर 2020 में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर के अलावा अजय देवगन भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म एक लव स्टोरी है. मूवी का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. बता दें कि दीपिका- रणबीर की साथ में ये चौथी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों 'बचना ए हसीनो', 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' में साथ आए थे.  

हाल ही में दीपिका पादुकोण के रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आने की खबरें जोरों पर थीं. ऐसी खबर थी कि वो फिल्म में दीपिका रणवीर की पत्नी का किरदार निभाएंगी. लेकिन बाद दीपिका इससे इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं रणवीर के द‍िल की रानी हूं. स‍िर्फ यही किरदार आजकल न‍िभा रही हूं. ऑनस्क्रीन साथ काम नहीं कर रही.'' बता दें कि रणवीर फिल्म में क्रि‍केटर कप‍िल देव के रोल में नजर आने वाले हैं. इसकी शूट‍िंग जल्द ही शुरू होने जा रही है. 

Advertisement

View this post on Instagram

🗽 💇🏻‍♀️ @harryjoshhair 💄 @hungvanngo

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

❤️ follow @_prathamesh_mhatre_ Follow @__ranbir_kapoor_official__ #ranbir #ranbirkapoor #rk #katrinakaif #deepikapadukone #jaggajasoos #duttbiopic #shahrukhkhan #salmankhan #varundhawan #arijitsingh #badboyshah #atifaslam #ranveersingh #shahidkapoor #viratkohli #fawadkhan #aliaabhatt #urvashirautela #anushkasharma #sonamkapoor #dishapatani #lsdtrip #kareenakapoor #justinbiebar #repost #instagram #love #bollywood #movie

A post shared by ranbir Kapoor (@__ranbir_kapoor_official__) on

View this post on Instagram

❤️ follow @_prathamesh_mhatre_ Follow @__ranbir_kapoor_official__ #ranbir #ranbirkapoor #rk #katrinakaif #deepikapadukone #jaggajasoos #duttbiopic #shahrukhkhan #salmankhan #varundhawan #arijitsingh #badboyshah #atifaslam #ranveersingh #shahidkapoor #viratkohli #fawadkhan #aliaabhatt #urvashirautela #anushkasharma #sonamkapoor #dishapatani #lsdtrip #kareenakapoor #justinbiebar #repost #instagram #love #bollywood #movie

A post shared by ranbir Kapoor (@__ranbir_kapoor_official__) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही निर्देशक मेघना गुलजार की "छपाक" में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. वहीं रणबीर कपूर इन दिनों ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में आलिया भट्ट उनके अपोजिट रोल में हैं. ऐसा पहली बार है कि दोनों साथ में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र तीन भागों में बनने वाली है.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement