scorecardresearch
 

रणवीर की ड्रेस का उड़ रहा मजाक, दीपिका बोलीं- मेरी फेवरिट

यह पहली बार नहीं है कि जब एक्टर रणवीर सिंह अतरंगी पोशाक पहनने के चलते सुर्खियों में रहे हों. इससे पहले भी वह कई बार अपने गेटअप के चलते सुर्खियों में बने रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

यह पहली बार नहीं है कि जब एक्टर रणवीर सिंह अतरंगी पोशाक पहनने के चलते सुर्खियों में रहे हों. इससे पहले भी वह कई बार अपने गेटअप के चलते सुर्खियों में बने रहे हैं. अपने कपड़ों को लेकर वह इस कदर चर्चा में रहते हैं कि उनकी शादी के वक्त सोशल मीडिया पर इस तरह के जोक्स वायरल होने लगे थे कि रणवीर अपनी शादी में दीपिका का लहंगा पहनने वाले हैं.

अब एक बार फिर रणवीर ने एक ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी है जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. फोटो में रणवीर फर वाली जैकेट पहने नजर आ रहे हैं, जिस पर तरह-तरह के स्टिकर्स लगे हुए हैं. व्हाइट पैंट, व्हाइट स्वेटर और कलरफुल सनग्लासेज लगाए रणवीर बड़े डिफरेंट लग रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स को उनका ये लुक रास नहीं आया.

Advertisement

View this post on Instagram

Gangsta of Love 🦄 💞🌈🦋☮️ @manisharorafashion

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

लोगों ने रणवीर को कार्टून किरदार सुविलियन से कंपेयर किया है. रणवीर के इस लुक का लोग जहां मजाक उड़ा रहे हैं वहीं उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण को वह इस जैकेट में बहुत अच्छे लगे हैं. रणवीर की पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में दीपिका ने लिखा, "मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा लुक्स में से एक. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी. इटली के लेक कोमो में दोनों की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी रखी गई है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही फिल्म छपाक में एक एसिड विक्टिम का किरदार निभाती नजर आएंगी और रणवीर जल्द ही फिल्म 83 में कपिल देव का रोल प्ले करते दिखेंगे. रणवीर की फिल्म सिंबा फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर है और शानदार बिजनेस कर रही है. फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 240 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. 14 फरवरी को रणवीर की फिल्म गली बॉय भी रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement