यह पहली बार नहीं है कि जब एक्टर रणवीर सिंह अतरंगी पोशाक पहनने के चलते सुर्खियों में रहे हों. इससे पहले भी वह कई बार अपने गेटअप के चलते सुर्खियों में बने रहे हैं. अपने कपड़ों को लेकर वह इस कदर चर्चा में रहते हैं कि उनकी शादी के वक्त सोशल मीडिया पर इस तरह के जोक्स वायरल होने लगे थे कि रणवीर अपनी शादी में दीपिका का लहंगा पहनने वाले हैं.
अब एक बार फिर रणवीर ने एक ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी है जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. फोटो में रणवीर फर वाली जैकेट पहने नजर आ रहे हैं, जिस पर तरह-तरह के स्टिकर्स लगे हुए हैं. व्हाइट पैंट, व्हाइट स्वेटर और कलरफुल सनग्लासेज लगाए रणवीर बड़े डिफरेंट लग रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स को उनका ये लुक रास नहीं आया.
View this post on Instagram
लोगों ने रणवीर को कार्टून किरदार सुविलियन से कंपेयर किया है. रणवीर के इस लुक का लोग जहां मजाक उड़ा रहे हैं वहीं उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण को वह इस जैकेट में बहुत अच्छे लगे हैं. रणवीर की पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में दीपिका ने लिखा, "मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा लुक्स में से एक. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी. इटली के लेक कोमो में दोनों की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी रखी गई है.
When you are high AF #manisharorafashion #RanveerSingh pic.twitter.com/m0cBynwLrW
— Pawan Bhatia (@pawanbhatia83) February 10, 2019
Ranveer Singh is India’s version of Lady Gaga!#RanveerSingh pic.twitter.com/rDvsmsy2hf
— Tamanna Wahi (@tamannaW) February 9, 2019
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही फिल्म छपाक में एक एसिड विक्टिम का किरदार निभाती नजर आएंगी और रणवीर जल्द ही फिल्म 83 में कपिल देव का रोल प्ले करते दिखेंगे. रणवीर की फिल्म सिंबा फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर है और शानदार बिजनेस कर रही है. फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 240 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. 14 फरवरी को रणवीर की फिल्म गली बॉय भी रिलीज होने जा रही है.She: i like unicorns veryyy much
He( trying to impress her):#sarcasm #RanveerSingh pic.twitter.com/ag0qvwVTA1
— Sasta Memer (@oyeprashant_) February 9, 2019