scorecardresearch
 

'अंग्रेजी बीट' पर थिरकने के लिए दीपिका की मांग बढ़ी

दीपिका पादुकोण का कहना है कि उन्हें पुरस्कार कार्यक्रमों में 'अंग्रेजी बीट' गीत पर प्रस्तुति देने के कई प्रस्ताव मिल रहे हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

होमी अदाजानिया की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'कॉकटेल' में शानदार अभिनय से लोगों की प्रशंसा बटोरने वाली दीपिका पादुकोण का कहना है कि उन्हें पुरस्कार कार्यक्रमों में 'अंग्रेजी बीट' गीत पर प्रस्तुति देने के कई प्रस्ताव मिल रहे हैं.

एक सूत्र के अनुसार, 'कई आयोजकों की दीपिका के साथ बातचीत भी चल रही है क्योंकि वह चाहते हैं दीपिका इस गीत पर प्रस्तुति दें. उनमें से कई मंच पर फिल्म के सेट को नया करना चाहते हैं.'

हालांकि दीपिका इस वक्त 'ये जवानी है दीवानी', 'राम लीला', 'कोचादियान' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. अभिनेत्री के प्रवक्ता ने कहा, 'उन्हें 'अंग्रेजी बीट' पर प्रस्तुति देने के प्रस्ताव मिल रहे हैं.' हालांकि दीपिका अभी तारीखों पर काम कर रही है.'

यो यो हन्नी सिंह द्वारा गाया गया 'अंग्रेजी बीट' इन दिनों युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है.

Advertisement
Advertisement