scorecardresearch
 

कच्‍छ की छोरी के किरदार में दिखेंगी दीपिका

हर फिल्म के साथ कुछ तैयारियां तो बनती ही हैं. इन दिनों दीपिका पादुकोण के साथ भी कुछ ऐसा ही है. उन्हें अपनी भाषा को लेकर कुछ खास कोशिशें करनी पड़ रही हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

हर फिल्म के साथ कुछ तैयारियां तो बनती ही हैं. इन दिनों दीपिका पादुकोण के साथ भी कुछ ऐसा ही है. उन्हें अपनी भाषा को लेकर कुछ खास कोशिशें करनी पड़ रही हैं.

यह तैयारी तीखी जुबान को लेकर है. वे संजय लीला भंसाली की राम लीला में मुख्य भूमिका में हैं. उन्हें कच्छ की तेज-तर्रार बाला दिखने के लिए न सिर्फ घाघरा पहनना पड़ेगा बल्कि अपने गुजराती उच्चारण को भी मांजना होगा.
बिना मेकअप की बॉलीवुड अभिनेत्रियां 

यही नहीं, 26 वर्षीया दीपिका को इस देसी किरदार में बेबाक भाषा भी बोलनी होगी. संभव है कि हम उन्हें गाली-गलौज करते हुए भी देखें. यही नहीं, उन्हें अपने साथी कलाकार के साथ कुछ अंतरंग दृश्यों को भी अंजाम देना पड़ सकता है. फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह हैं. देखें कॉकटेल के बाद कड़क बोली बोलतीं देसी दीपिका क्या रंग जमा पाती हैं.

Advertisement
Advertisement