बचपन में सभी कुछ न कुछ नटखट हरकतें करते रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी हाल ही में अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की है जिसे देख कर पता चलता है कि वह भी बचपन में अच्छी खासी नटखट रही होंगी. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह मूंछें बनाए नजर आ रही हैं.
उन्होंने कुर्ती पहनी हुई है और ऊपर एक शॉल ओढ़ी हुई है. तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "ईश्वर करे कि आपके विचारों और कर्मों में साफगोई रहे. 2020 आपके लिए शुभ रहे." दीपिका की इस तस्वीर को खूब लाइक और शेयर किया गया है. तस्वीर को 6 घंटे में 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. बीच की मांग निकाले और नकली मूंझें लगाए नन्ही दीपिका काफी क्यूट लग रही हैं.
View this post on Instagram
May you always have clarity of thought & action...Happy #2020!🎉
दीपिका की इस तस्वीर में फैन्स ने भी उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. दीपिका की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह एक एसिड सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे काफी अच्छा रिएक्शन मिला है.
पद्मावत के बाद नहीं आई दीपिका की कोई फिल्म
पद्मावत के बाद दीपिका पादुकोण की ये पहली फिल्म होगी. बता दें कि साल 2019 में दीपिका पादुकोण की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. साल 2018 में पद्मावत की रिलीज के बाद दीपिका ने शादी के लिए ब्रेक लिया था. इस बीच रणवीर सिंह की फिल्में रिलीज होती रहीं लेकिन दीपिका पादुकोण ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की.